[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजकीय कॉलेज में नियमित कक्षाएं लगाने की मांग:विद्यार्थियों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय कॉलेज में नियमित कक्षाएं लगाने की मांग:विद्यार्थियों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

राजकीय कॉलेज में नियमित कक्षाएं लगाने की मांग:विद्यार्थियों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन, समाधान नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा

खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में कक्षाएं नहीं लगने से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर विद्यार्थियों ने शनिवार को प्राचार्य को ज्ञापन देकर नियमित कक्षाएं लगाने की मांग की है।

विद्यार्थियों की ओर से प्राचार्य डॉ. महीपाल कुमावत को दिए ज्ञापन में बताया कि पंडित दीनदयाल शेखावाटी यूनिवर्सिटी की ओर से पहले सेमेस्टर के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया, लेकिन कॉलेज में कक्षाएं नहीं लगने से विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कक्षाएं नहीं लगने के कारण बच्चों का सेलेब्स भी पूरा नहीं हो पा रहा है। कॉलेज में नियमित रूप से कक्षाएं लगाने को लेकर पूर्व में भी विद्यार्थियों की ओर से अवगत करवाया गया था, लेकिन कॉलेज प्रबंधन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।

उन्होंने बताया कि कॉलेज में बच्चों को पढ़ाने के लिए आने वाले शिक्षक कक्षाओं में जाने की बजाय धूप में बैठकर अपना समय पूरा कर वापस घर चले जाते हैं। वर्तमान समय में कॉलेज में संस्कृत, मनोवैज्ञानिक, इतिहास, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र की कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लग पा रही है। इस दौरान उन्होंने नियमित रूप से कक्षाएं लगाने व कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

इस दौरान विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि यदि कॉलेज प्रबंधन ने जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो युवा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे।

प्राचार्य डॉ महीपाल सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों की ओर से नियमित कक्षाएं नहीं लगने की शिकायत दी है। इस संबंध में संबंधित विषयों के शिक्षकों को कक्षाएं लगाने के लिए निर्देशित किया जाएगा। इसके बावजूद भी किसी प्रकार की लापरवाही सामने आई तो उच्च अधिकारियों को अवगत करवा प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर राहुल सोनी, आदित्य, रितेश, सोनू, निशा, संदीप कुमार, मनीषा, मंजू, शिवानी, अनु, बबलू, हिमांशी, विशाल, अजय, अभिषेक, रोहित, अनिल, समीर सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।

Related Articles