नवलगढ़ में मनाया गणतंत्र दिवस:उत्कृष्ट कार्यों के लिए 33 जनों का किया सम्मान, देशभक्ति कार्यक्रमों ने मोहा मन
नवलगढ़ में मनाया गणतंत्र दिवस:उत्कृष्ट कार्यों के लिए 33 जनों का किया सम्मान, देशभक्ति कार्यक्रमों ने मोहा मन

नवलगढ़ : गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य समारोह सूर्यमंडल खेल मैदान पर हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम लाखाराम ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री ने की। तहसीलदार भीमसेन सैनी, प्रधान दिनेश सुंडा, पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया, बिजली निगम एक्सईएन हरिराम कालेर, पालिका एईएन सरोज भाटिया, सीबीईओ अशोक शर्मा व सीआई शिवदास मीणा विशिष्ट अतिथि थे। डीपीएस के बच्चों ने बैंड पर शानदार प्रस्तुति दी।
इस दौरान उत्कृष्ट सेवाकार्य के लिए डॉ. चंद्रप्रकाश ढाका, उपप्राचार्य प्रभुदयाल मीणा, डॉ. महेंद्र सिंह जाखड़, कनिष्ठ सहायक नंदूसिंह, व्याख्याता कैलाशचंद्र सैनी, व्याख्याता नरपतसिंह शेखावत, सहायक लेखाधिकारी प्रथम ओमप्रकाश जांगिड़, वरिष्ठ अध्यापक मुकेश कुमार सैनी, अध्यापक महावीरसिंह दूदवाल, सुभाषचंद्र थालोड़, वरिष्ठ सहायक दलीप कुमार, शारीरिक शिक्षक भंवरलाल बालान, छात्रा दीक्षा चाहर, छात्र गौतमसिंह, गोविंदराम, छात्रा पूर्वाराज, छात्रा गरिमा शर्मा, नर्सिंग अधिकारी विद्या चांदोलिया, सीए प्रथम राजेंद्रप्रसाद डिग्रवाल, एसएसए सुमन जांगिड़, केस्क्टर हेल्थसुपरवाइजर सुभाष कुमार वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शिमलादेवी, आंगनबाड़ी सहायिका कौशल्यादेवी, सफाई कर्मचारी संजय कुमार, ओमप्रकाश, लेखा सहायक नीलम कुमावत, फायरमैन नारायणा सैनी, पशुधन सहायक ऊषा, सहायक प्रोग्रामर संदीप सैनी, कृषि पर्यवेक्षक बजरंगलाल सैनी, पंपचालक पवन सैनी, मनोहरसिंह घोड़ीवारा को सम्मानित किया गया। शहीद विजयपाल ढाका स्मारक पर विधायक विक्रमसिंह जाखल ने झंडारोहण किया।

इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र सैनी, मोहनलाल चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, कृष्णगोपाल जोशी, चंद्रशेखर मिश्रा, ईश्वरलाल पारीक, पार्षद हितेष थोरी, प्रमोद सैनी, मनोज सोनी, सीताराम बिरोलिया आदि मौजूद थे। नगरपालिका में पालिकाध्यक्ष शोयब खत्री ने झंडरोहण किया। इस मौके पर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया व राजेंद्र शर्मा मौजूद थे।
प्रभात फेरी निकाली
कस्बे के नाहरसिंह पार्क पर कांग्रेस सेवादल के बाबूलाल टाइगर द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। मानवेंद्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। मिंतर चौक पर पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया व जगदीश जांगिड़ ने ध्वजारोहण किया। एडवोकेट ओमप्रकाश मिंतर के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। गांधी पार्क में कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संगठक मंत्री मोइनुद्दीन खान ने ध्वजारोहण किया।