[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मंदिर में शुरू करवाया कमरे का निर्माण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मंदिर में शुरू करवाया कमरे का निर्माण

ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से मंदिर में शुरू करवाया कमरे का निर्माण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : ग्राम पंचायत नारी में स्थित दादा नेत मंदिर में ग्रामीणों ने बुधवार को आपसी सहयोग से एक कमरा मय बरामदा का काम शुरू करवाया। सत्यपाल लमोरिया ने बताया कि हर वर्ष दादा नेत मंदिर परिसर में पंचायत के तीन गांवों से प्राप्त चंदा राशि से खेलकूद करवाए जाते हैं उसी में से रही शेष राशि और दान पात्र से प्राप्त राशि से मंदिर में कमरा मय बरामदा का काम शुरू किया गया है। साथ ही चमारखेड़ा गांव से आए हरपालसिंह ने समस्त लमोरिया परिवार की ओर से मौके पर ही एक लाख एक हज़ार एक सौ एक रुपए की राशि भेंट की।

इस अवसर पर पंचायत के वरिष्ठ नागरिक खड़गाराम, सूबे. ओमप्रकाश, रामदेवा राम, रामसिंह पूर्व प्रधानाध्यापक, उम्मेद, सहिराम, के. धर्मवीर, मेघराज, सूरज, रामसिंह मास्टर, विनोद, आशु, टोनी, सुनील, मानसिंह व कृष्ण कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles