[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जानकी वल्लभ मंदिर में चढ़ाया चांदी का छत्र:किन्नर समाज ने चढ़ाया ​​​​​​​छत्र, भाईचारे की भावना बढ़ाने का किया आह्वान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जानकी वल्लभ मंदिर में चढ़ाया चांदी का छत्र:किन्नर समाज ने चढ़ाया ​​​​​​​छत्र, भाईचारे की भावना बढ़ाने का किया आह्वान

जानकी वल्लभ मंदिर में चढ़ाया चांदी का छत्र:किन्नर समाज ने चढ़ाया ​​​​​​​छत्र, भाईचारे की भावना बढ़ाने का किया आह्वान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : दिनेश कुमार सोनगरा

खेतड़ी : खेतड़ी के जानकी वल्लभ मंदिर में किन्नर समाज की ओर से मंगलवार को सामाजिक सरोकार निभाते हुए चांदी का छत्र भेंट किया है। इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म संस्कृति को बनाए रखने का आह्वान किया।

किन्नर समाज के गुरु राजू हाजी की शिष्या और उत्तराधिकारी सनम बाई ने मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा अर्चना की। इसके बाद पुजारी ललित शर्मा को चांदी का छात्र भेंटकर श्री राम के चरणों में अर्पित किया। सनम बाई ने बताया कि किन्नरों ने भगवान श्री राम की खूब उपासना की थी। तब भगवान श्री राम ने वनवास से लौटते समय उन्हें वरदान दिया था। इस वरदान के फलस्वरूप जब सूर्य उदय होता है तो वह सभी लोगों के लिए खुशहाली की दुआ मांगते हैं। जब कोई मांगलिक कार्यक्रम होता है तो वह मंगल गीत गाकर उनको दुआएं देते हैं।

उन्होंने बताया कि वह हमेशा समाज से जुड़े हुए रहते हैं, जो भी आमजन से आमदनी होती हैं, उससे वह समाज कल्याण के कार्य करते हैं। इसके अलावा धार्मिक आस्था के प्रति मंदिरों में भी निरंतर पूजा पाठ करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत सनातन धर्म संस्कृति की वजह से पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। कुछ विदेशी ताकतों ने देश की संस्कृति को कमजोर करने का प्रयास किया गया था, लेकिन सनातन धर्म संस्कृति मजबूत होने के कारण इसकी नींव को हिला नहीं पाए। इस दौरान मंदिर में पूजा अर्चना कर अमन चैन व खुशहाली की कामना की गई। इस मौके पर थानधिकारी आसाराम, श्रद्धालु बुधराम गुप्ता, श्याम सुंदर कांकरिया, धन्नाराम, अंकिता, खुशी, काजू, लीजा, मोनिका, वर्षा, राधिका, लंबो सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles