[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकारी टीचर पर नाबालिग स्टूडेंट के रेप-मर्डर का आरोप:11वीं की छात्रा का शव टांके में मिला; फोन पर कहा- नशे में अपराध हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
क्राइमटॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

सरकारी टीचर पर नाबालिग स्टूडेंट के रेप-मर्डर का आरोप:11वीं की छात्रा का शव टांके में मिला; फोन पर कहा- नशे में अपराध हुआ

सरकारी टीचर पर नाबालिग स्टूडेंट के रेप-मर्डर का आरोप:11वीं की छात्रा का शव टांके में मिला; फोन पर कहा- नशे में अपराध हुआ

बाड़मेर : बाड़मेर में सरकारी स्कूल के टीचर पर 11वीं क्लास की छात्रा से रेप करने और मर्डर करने का आरोप लगा है। जिल के बाखासर थाना इलाके में रविवार को छात्रा का शव टांके (वाटर टैंक) में मिला था। रविवार को शव को सेड़वा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।

चौहटन डीएसपी सुखराम विश्नोई ने बताया- नाबालिग स्कूली छात्रा के परिजनों ने छात्रा के टीचर प्रहलाद राम (30) पर रेप और मर्डर का आरोप लगाया है। बाखासर थाना इलाके के एक गांव में रहने वाले परिजन ने रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को परिवार के लोग एक शादी कार्यक्रम में गए थे।

सेड़वा हॉस्पिटल में छात्रा के पोस्टमॉर्टम के दौरान पुलिस और परिजन।
सेड़वा हॉस्पिटल में छात्रा के पोस्टमॉर्टम के दौरान पुलिस और परिजन।

घर पर थे लड़की, छोटा भाई और दादी

पीछे से घर पर लड़की, उसका छोटा भाई और उसकी बुजुर्ग दादी घर पर थे। शनिवार टीचर प्रहलाद रात 12 बजे घर में घुस आया और छात्रा को डरा धमकाकर रेप किया। फिर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। लड़की ने विरोध किया तो मर्डर कर शव को खेत में बने टांके में डाल दिया।

पुलिस को दी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया- टीचर प्रहलाद राम (30) पुत्र आम्बाराम हिंदी लेक्चरर था। स्कूल में पीड़िता के साथ बीते कुछ दिनों से वह अश्लील हरकतें और छेड़छाड़ कर रहा था। अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता था।

आरोपी टीचर प्रहलाद राम ने फोन पर अपना जुर्म कबूल किया।
आरोपी टीचर प्रहलाद राम ने फोन पर अपना जुर्म कबूल किया।

समाज के लोगों ने समझाया था

एक ही समाज के होने के कारण समाज के वरिष्ठ लोगों से परिवार के लोगों ने शिकायत की। टीचर प्रहलाद को समझाया गया। लेकिन वह नहीं माना और बीते एक-दो दिन से लड़की को दोबारा परेशान कर रहा था। शनिवार को जब उसे पता लगा कि पूरा परिवार शादी में गया है तो वह रात 12 बजे छात्रा के घर में घुस गया। रविवार सुबह छात्रा की तलाश की तो छोटे भाई को शव टांके में मिला। भाई के चिल्लाने पर गांव के लोग आए और घर के आसपास जूतों के निशान देख टीचर प्रहलाद राम को फोन किया तो उसने कहा कि शराब नशे में उसने वारदात को अंजाम दिया।

माता पिता और परिवार के लोग शादी समारोह से लौटे तो लड़की का शव देख बिलख पड़े। परिजनों ने शव को टांके से निकालकर बाखासर पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर बाखासर पुलिस व चौहटन डीएसपी सुखराम विश्नोई मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सेड़वा हॉस्पिटल की मॉचुरी में रखवाया। पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है। मेडिकल बोर्ड से सोमवार को पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।

पुलिस सोमवार को दोबारा मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।
पुलिस सोमवार को दोबारा मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।

बताया जा रहा है कि आरोपी टीचर उसी स्कूल में पढ़ाता है जिसमें छात्रा पढ़ रही थी। वारदात के बाद से टीचर फरार है। पुलिस ने पॉक्सो और मर्डर की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल घटना स्थल का जायजा लिया जा रहा है।

Related Articles