तेलंगाना भाजपा संयुक्त कोषाध्यक्ष सैन मुख्यमंत्री से मिले, क्षेत्र के औद्योगिक विकास पर की चर्चा
तेलंगाना भाजपा संयुक्त कोषाध्यक्ष सैन मुख्यमंत्री से मिले, क्षेत्र के औद्योगिक विकास पर की चर्चा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास शर्मा
पचेरी कलां : पचेरी कलां निवासी तथा तेलंगाना प्रदेश भाजपा में संयुक्त कोषाध्यक्ष अशोक सैन ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र के औद्योगिक विकास पर चर्चा की। सैन ने मुख्यमंत्री को श्रीकृष्ण के बाल रूप का चित्र व पुष्प गुच्छ भेंट किया। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान हैदराबाद प्रवासी अशोक सैन ने बताया कि आईटीआई व अन्य तकनीकी कोर्स के बाद यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर जाना पड़ता है।
क्योंकि क्षेत्र में बड़ी औद्योगिक इकाइयों की कमी लंबे अरसे से खल रही है। मुख्यमंत्री से क्षेत्र में इस तरह की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए प्रयास करने का निवेदन किया ताकि युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़े, उनके टैलेंट का फायदा जिले को मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री को हर स्तर पर हरसंभव सहयोग देने का भी विश्वास दिलाया है।