राजस्थान सीएम अशोक गहलोत बोले- पूरा देश डरा हुआ, भाईचारा सुनिश्चित करें पीएम मोदी
सीएम ने 266 करोड़ की लागत से नवनिर्मित हवा सड़क जयपुर के सोडाला एलीवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो सेतु करने की घोषणा की है।
जयपुर: सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। सीएम बोले देश में लोगों के बीच प्यार और भाईचारा सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी आगे आएं। गुरुवार को वह जयपुर सोडाला एलीवेटेड रोड के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा देश में हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों को संबोधित करते हुए वह बोले आप सभी जानते हैं कि ईडी, सीबीआई, आईटी क्या कर रही है। पूरा देश डरा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा जारी रखे हुए हैं। भारत को एक होना चाहिए, संविधान का पालन करना चाहिए तभी देश आगे बढ़ सकता है।
Jaipur, Rajasthan | Appeal to PM Modi to ensure there is love & brotherhood among people in the country, violence should not be tolerated: CM Ashok Gehlot at the inauguration of Sodola elevated road pic.twitter.com/KPxhZT3Grb
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 6, 2022
सीएम ने 266 करोड़ की लागत से नवनिर्मित हवा सड़क जयपुर के सोडाला एलीवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो सेतु करने की घोषणा की है। सीएम गहलोत ने कहा कि शांति, सद्भावना और अखंड़ता कै संदेश के साथ तिरंगे की रोशनी से रंगा हुआ यह मार्ग भारत की एकता एवं विकास प्रतीकों में से एक है। सीएम गहलोत ने आज सोडाला एलिवेटेड रोड का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
साथ ही 222 करोड़ रुपए के 6 प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास कर जयपुर के लोगों को बड़ी सौगातें दी। राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर एलिवेटेड रोड का नाम होना चाहिए। इस एलिवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो मार्ग होना चाहिए।