बीके बिड़ला मेमोरियल व्याख्यान में एनईपी पर की चर्चा
बीके बिड़ला मेमोरियल व्याख्यान में एनईपी पर की चर्चा

पिलानी : बसंत कुमार बिड़ला के जन्मदिन के अवसर पर बीके बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन ने बीके बिड़ला मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन किया। यह बीकेबीआईएचई की प्रारंभिक पहल है। इस व्याख्यान का विषय 2023 में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की संभावनाएं और चुनौतियां था। मुख्य अतिथि पीडीयूएसयू सीकर के कुलपति प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार राय थे।
इस कार्यक्रम में बिड़ला संग्रहालय के निदेशक डॉ. वीएन धौलाखंडी अतिथि रहे। संस्था के निदेशक डॉ. एसएम प्रसन्न कुमार ने शिक्षा के क्षेत्र में बिरला जी के अभूतपूर्व योगदान की चर्चा की। प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार राय ने आयोजन का उद्देश्य बताया। बीकेबीआईएचई की प्रिंसिपल डॉ. बीना नारायण ने स्वागत किया। संचालन डॉ. रजनी सिंह ने किया।