शहादत को किया नमन:इंद्रपुरा में शहीद स्मारक पर सेना दिवस मनाया
शहादत को किया नमन:इंद्रपुरा में शहीद स्मारक पर सेना दिवस मनाया

उदयपुरवाटी : सेना दिवस पर इंद्रपुरा में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए। छोटे-छोटे बच्चों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अव्वल रहने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय इंद्रपुरा के सामने स्थित शहीद स्मारक पर सोमवार को सेना दिवस के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छोटे-छोटे बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। उनको सेना दिवस व शहीदों के बारे में जानकारी दी गई। शहीद राइफलमैन कालूराम ओलखा व शहीद देवीसिंह शेखावत के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर कैप्टेन शीशराम ओलखा, दीपक ओलखा, अवधेश ओलखा, मूलचंद ओलखा, वीरांगना फूली देवी ओलखा, केंद्रीय विद्यालय के सुनील पारीक, सुरेंद्र मीणा, होशियार सिंह जांगिड़, संगीता, मिनाक्षी, सुरेंद्र सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।