झुंझुनूं:दमा, श्वास, एलर्जी के लिये खीर में खाने की आयुर्वेदिक दुर्लभ औषधि का निःशुल्क वितरण 09 अक्टूबर को
झुंझुनूं:दमा, श्वास, एलर्जी के लिये खीर में खाने की आयुर्वेदिक दुर्लभ औषधि का निःशुल्क वितरण 09 अक्टूबर को
झुंझुनूं : डॉ. सलाऊदीन चोपदार फाउण्डेशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 09 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर दमा, श्वास, एलर्जी जैसे असाध्य रोगों के लिये खीर में खाने की आयुर्वेदिक दुर्लभ औषधि का निःशुल्क वितरण इन्दिरा नगर स्थित बीकानेर औषधालय परिसर, एच-73 में किया जायेगा। खीर में खाने की दुर्लभ दवा से दमा, श्वास, एलर्जी जैसे असाध्य रोगों में राहत मिलती है। इस दुर्लभ दवा का वितरण चोपदार परिवार द्वारा पिछले 40 वर्षों से किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर के लोग एवं पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उ.प्र, मध्यप्रदेश से भी रोगी इस दवा को शरद पूर्णिमा के खास दिन पर लेने पहुंचते है।