सोहली में वार्षिकोत्सव व भामाशाह समारोह का आयोजन
सोहली में वार्षिकोत्सव व भामाशाह समारोह का आयोजन

बुहाना : सोहली के राउमावि में प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में वार्षिकोत्सव व भामाशाह समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सीबीईओ बुहाना रामकिशन यादव थे। विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश बोहरा पूर्व सरपंच, सीताराम सोनी, पूर्व डीईओ सिंघराज सिंघल, रामकला, अमर सिंह पंच, किशोरी लाल नेताजी, नित्यानंद साहब, रोहतास साहब, चेतराम पंच थे।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। भामाशाह देशराज ने 11 लाख रुपए लागत से कमरा मय बरामदा निर्माण एवं भामाशाह रामकला देवी ने 51 हजार रुपए की लागत से विद्यालय में निर्माण कार्य करवाया । भामाशाहों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार ने भामाशाह सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। बाद में ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधानाचार्य को श्रेष्ठ प्रबंधन के लिए सम्मानित किया।
सीताराम सोनी ने स्कूल स्टाफ को हैंड बैग, ओमप्रकाश बोहरा ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दीवार घड़ी तथा स्कूल उप प्रधानाचार्य निशा ने सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को 1100 रुपए नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुभाष चन्द्र शर्मा उप प्रधानाचार्य, राजेश दहिया उप प्रधानाचार्य, राजरुप सिंह उप प्रधानाचार्य, निशा उप प्रधानाचार्य, नरेश कुमार प्राध्यापक, विनोद कुमार प्राध्यापक, रामबाबू प्राध्यापक, पूनम यादव प्राध्यापक, संत कुमार व.अ., विरेन्द्र वर्मा अ., मुकेश यादव पीटीआई, सरोज कुमारी अ., मुनेश चौधरी अ., सुमन भगासरा क.अ., गौतम कुमार भालोठिया व.स., प्रतिभा जांगिड़ क .स., राजेश शर्मा पं.शि., विक्रम यादव अध्यक्ष पं.शि. संघ झुंझुनूं उपस्थित थे।