[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

धरना दे रहे RAS अभ्यर्थियों को हटाने पहुंची पुलिस:कहा- यूनिवर्सिटी धरना स्थल नहीं है; सुबह मंत्री ने कहा था- CM से बात करूंगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

धरना दे रहे RAS अभ्यर्थियों को हटाने पहुंची पुलिस:कहा- यूनिवर्सिटी धरना स्थल नहीं है; सुबह मंत्री ने कहा था- CM से बात करूंगा

धरना दे रहे RAS अभ्यर्थियों को हटाने पहुंची पुलिस:कहा- यूनिवर्सिटी धरना स्थल नहीं है; सुबह मंत्री ने कहा था- CM से बात करूंगा

जयपुर : राजस्थान प्रशासनिक सेवा की भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के लिए धरना दे रहे अभ्यर्थियों को हटाने के लिए शुक्रवार देर रात पुलिस राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंची। पुलिस ने धरना स्थल पर मौजूद अभ्यर्थियों से कहा कि यह कोई धरना स्थल नहीं है, यह यूनिवर्सिटी है। हम चाह रहे थे कि बिना मुकदमे के आप लोग चले जाओ।

प्रदर्शनकारियों ने शनिवार सुबह 10 बजे तक का समय मांगा तो पुलिस अधिकारी उन पर भड़क गए। माना जा रहा है कि पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए जल्द ही कोई कदम उठा सकती है। गौरतलब है कि RAS के अभ्यर्थी पिछले 4 दिनों से राजस्थान यूनिवर्सिटी में धरना दे रहे हैं।

पुलिस ने अभ्यर्थियों से कहा कि हम चाह रहे थे कि बिना मुकदमे के आप लोग चले जाओ।
पुलिस ने अभ्यर्थियों से कहा कि हम चाह रहे थे कि बिना मुकदमे के आप लोग चले जाओ।

राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर धरने पर अभ्यर्थियों को हटाने की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही रुक गई। छात्रों के बढ़ते विरोध के बाद पुलिस नोटिस देकर मौके से रवाना हो गई। इससे पहले धरना दे रहे कुछ छात्रों ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को फोन कर पुलिस कार्रवाई की शिकायत की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर के पास किसी आला अधिकारी का फोन आया। इसके कुछ ही देर बाद पुलिस की टीम वहां से चली गई।

इससे पहले, शुक्रवार सुबह अभ्यर्थियों से मिलने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी पहुंचे थे। इस दौरान नाराज अभ्यर्थियों ने दिलावर से भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने के साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। जिस पर दिलावर ने मुख्यमंत्री से बात कर जल्द सकारात्मक फैसला करने का आश्वासन दिया।

अशांति चाहते हो तो ही इन्हें हटाना
राजस्थान यूनिवर्सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष निर्मल चौधरी भी रात को छात्रों के समर्थन में धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को कहा कि आप चुपचाप यहां से निकल जाएं। अगर अशांति चाहते हो तो ही इन्हें हटाने की कोशिश करना। चौधरी ने कहा कि इतनी देर रात आखिर कौन-सा नोटिस देने आए हो, फाड़ दो इस नोटिस को।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर भी राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचीं।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के साथ जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर भी राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे अभ्यर्थियों के बीच पहुंचीं।

अभ्यर्थी बोले- तैयारी के लिए वक्त नहीं मिला
राजस्थान यूनिवर्सिटी में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि हमने प्री एग्जाम पास कर लिया है। मेंस एग्जाम की तैयारी के लिए हमें वक्त नहीं मिल पाया। अभ्यर्थी कड़ाके की ठंड के बावजूद यहां धरने पर बैठे हैं। 3 दिन से हमने अन्न का भी त्याग कर दिया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सरकार जिस तरह से जल्दबाजी में परीक्षा कराने की कोशिश कर रही है। उससे प्रशासनिक ढांचे पर भी विपरीत असर पड़ेगा।

अभ्यर्थियों ने कहा कि राजस्थान में 2 साल में एक बार भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 2021 में तैयारी के लिए 5 महीने का वक्त दिया था। 2018 में भी तैयारी के लिए 10 महीने का वक्त दिया था। फिर इस बार हमारे साथ आखिर भेदभाव क्यों किया जा रहा है?

गुरुवार को अनशन पर बैठे 2 अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल उनकी हालत ठीक है।
गुरुवार को अनशन पर बैठे 2 अभ्यर्थियों की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिलहाल उनकी हालत ठीक है।

धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार की ओर से अब तक किसी तरह का कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। आज शिक्षा मंत्री मदन दिलावर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। हमने उनसे हाथ जोड़ बस यही मांग रखी है कि जल्द से जल्द भर्ती परीक्षा की तारीख को तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया जाए ताकि हमें तैयारी के लिए जायज वक्त मिल सके।

दिलावर बोले- मुख्यमंत्री स्तर पर होगा फैसला
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आज मैंने राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से मुलाकात की है। भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने का फैसला मैं अकेला नहीं ले सकता। यह मुख्यमंत्री स्तर पर होगा। हम सब मिलकर इस पर सकारात्मक सोच के साथ विचार करेंगे। मुझे उम्मीद है कि उसका सही और सकारात्मक परिणाम सामने आएगा।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग के लिए अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना शुरू कर दिया है।
राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग के लिए अभ्यर्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखना शुरू कर दिया है।

बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RAS भर्ती मुख्य परीक्षा का आयोजन 27 और 28 जनवरी को किया जा रहा है। इसके खिलाफ प्रदेश भर में युवाओं ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अभियान शुरू कर दिया है। इसके समर्थन में अब तक 20 विधायकों ने भी सरकार को पत्र लिख दिया है। बावजूद इसके राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षा की तारीख में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Related Articles