[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीअन्नपूर्णा रसोई में घुसकर युवती का किडनैप:बोलेरो से आए थे 10 बदमाश, तोड़फोड़ की; साथी महिला कर्मचारी पर लाठी से हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रीअन्नपूर्णा रसोई में घुसकर युवती का किडनैप:बोलेरो से आए थे 10 बदमाश, तोड़फोड़ की; साथी महिला कर्मचारी पर लाठी से हमला

श्रीअन्नपूर्णा रसोई में घुसकर युवती का किडनैप:बोलेरो से आए थे 10 बदमाश, तोड़फोड़ की; साथी महिला कर्मचारी पर लाठी से हमला

झुंझुनूं : झुंझुनूं में आज सुबह 11:30 बजे बोलेरो से आए 10 बदमाशों ने श्रीअन्नपूर्णा रसोई में घुसकर युवती को किडनैप कर लिया। युवती रीको एरिया में स्थित श्रीअन्नपूर्णा रसोई में खाना बना रही थी। बदमाशों ने बीच-बचाव करने आई साथी महिला कर्मचारी पर भी लाठी से हमला कर दिया।

दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर डीएसपी शंकरलाल छाबा और कोतवाल राम मनोहर ठोलिया पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।

डीएसपी शंकरलाल छाबा ने बताया- एक युवती के रीको एरिया के श्रीअन्नपूर्णा रसोई से अपहरण की सूचना मिली थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए फौरन पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी गई। आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

यह सुमन भाटी है, जिसे किडनैपर अन्नपूर्णा रसोई से उठाकर ले गए।
यह सुमन भाटी है, जिसे किडनैपर अन्नपूर्णा रसोई से उठाकर ले गए।

दो महीने से श्रीअन्नपूर्णा रसोई में काम रही थी
जानकारी के अनुसार, सुमन भाटी नागौर जिले के रेवारी गांव की रहने वाली है। वह करीब दो महीने से रीको एरिया में स्थित श्रीअन्नपूर्णा रसोई में काम कर रही थी। उसके साथ काम करने वाली सुमन देवी ने बताया कि हम खाना बना रहे थे। तभी 8-10 लोग अंदर आए और तोड़फोड करने लगे।

मैंने बीच बचाव किया तो मेरे साथ भी मारपीट की। इसके बाद सुमन भाटी को बोलेरो कार में डालकर ले गए। सुमन देवी ने बताया कि मैं कुछ बदमाशों को जानती हूं। इनमें केशरीपुरा के सुनील जांगिड़, बड़ागांव के हर्षवर्धन सिंह, नीरू कायमसर, राकेश महरमपुरा और अन्य लोग थे।

श्रीअन्नपूर्णा रसोई में उस वक्त सुमन और उसकी साथी खाना पका रही थीं। इस दौरान घुसे बदमाशों ने तोड़फोड़ की और खाना बिखेर दिया।
श्रीअन्नपूर्णा रसोई में उस वक्त सुमन और उसकी साथी खाना पका रही थीं। इस दौरान घुसे बदमाशों ने तोड़फोड़ की और खाना बिखेर दिया।

Related Articles