पंचायत समिति की बैठक में ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने का मांग, संचालन अधिक होने से क्षेत्र की सड़क टूटी और आए दिन हो रहे हैं हादसे
पंचायत समिति की बैठक में ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने का मांग, संचालन अधिक होने से क्षेत्र की सड़क टूटी और आए दिन हो रहे हैं हादसे

खेतडी : खेतड़ी पंचायत समिति सभागार में बुधवार को साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। पंचायत समिति प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों के संचालक पर रोक लगाने की मांग की गई है। संजयनगर सरपंच केवलराम ने बैठक के दौरान मुद्दा उठाते हुए कहा कि पंचायत क्षेत्र में अवैध रूप से क्रेसर लगाकर खनन किया जा रहा है, जिसके चलते लोगों को गंभीर बीमारियों से पीड़ित होना पड़ रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों का संचालन अधिक होने से क्षेत्र की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
रोजाना ओवरलोड डंपर क्षमता से अधिक भार लेकर थाने के सामने से गुजर रहे हैं। इसके बावजूद भी पुलिस व प्रशासन की ओर से ओवरलोड डंपरों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जब ग्रामीणों की ओर से डंपरों को रोकने का प्रयास किया जाता है तो खनन से जुड़े लोग उन्हें मुकदमों में फसाने की धमकियां देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन में क्षेत्र में ओवरलोडिंग डंपरों का संचालन बंद नहीं हुआ तो जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर ग्रामीणों को हो रही समस्या का समाधान करने की मांग की जाएगी।
बैठक के दौरान विधायक इंजी. धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में आयरन की खुदाई का खेल चल रहा है, जिससे खनिज संपदा का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर आ गया है। इसमें अधिकारियों को जिम्मेदारी मानते हुए कारवाई होनी चाहिए तथा अवैध रूप से होने वाले कार्यों में की जाने वाली खानापूर्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को लेकर जाती है तो उनका तुरंत रूप से समाधान होना चाहिए।
बैठक के दौरान प्रधान मनीष गुर्जर ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर रोक लगाने को लेकर प्रभावी गश्त करने व साधारण सभा की बैठक के दौरान आने वाली समस्याओं का तुरंत प्रभाव से समाधान करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर उप जिला प्रमुख सतवीर गुर्जर, एसडीएम जयसिंह चौधरी, तहसीलदार विवेक कटारिया, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, रेंजर विजय कुमार फगेड़िया, एक्सईएन ताराचंद सैनी, सरपंच केवलराम, पंस जितेंद्र सिंह, श्रवण दत्त नारनोलिया, महेंद्र काजला, सरपंच प्रकाशचंद अवाना, सरपंच गोपी राम राजोता सहित उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।