भारतीय थलसेना और UAE की सैन्य टुकड़ियों ने किया अभ्यास का प्रदर्शन, तालमेल बढ़ाने में होगा सहायक
भारतीय सेना और संयुक्त अरब अमीरात की थलसेना टुकड़ियों की ने डेजर्ट साइक्लोन- I के अंतर्गत प्रशिक्षण एवं सामरिक अभ्यास का प्रदर्शन किया। जैसलमेर में एक्सरसाइज डेजर्ट साइक्लोन 2024 कार्यक्रम के तहत ये प्रदर्शन किया गया।
जैसलमेर : जैसलमेर में एक्सरसाइज डेजर्ट साइक्लोन 2024 के तहत भारतीय सेना और संयुक्त अरब अमीरात की थलसेना टुकड़ियों ने संयुक्त सैन्य अभ्यास डेजर्ट साइक्लोन- I के अंतर्गत प्रशिक्षण और सामरिक अभ्यास के दौरान तालमेल के उच्च मानकों का प्रदर्शन किया।
Exercise #DesertCyclone_2024
The troops of #IndianArmy and #UAE Land Forces, exhibiting high standards of synergy while undergoing training & tactical exercises during the Joint Military Exercise #DesertCyclone-I in #Rajasthan. The exercise is enhancing the interoperability… pic.twitter.com/OXocOd15SH
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) January 9, 2024
भारतीय सेना ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे अभ्यास से दोनों सेनाओं के बीच तालमेल को बढ़ावा मिल रहा है।