CM बोले- भ्रष्टाचारी बख्शे नहीं जाएंगे, सजा दिलाएंगे:उदयपुर में भजनलाल ने कहा- इंदिरा रसोई योजना में धांधली हुई
CM बोले- भ्रष्टाचारी बख्शे नहीं जाएंगे, सजा दिलाएंगे:उदयपुर में भजनलाल ने कहा- इंदिरा रसोई योजना में धांधली हुई

उदयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा- पिछली सरकार के समय इंदिरा रसोई योजना में धांधली की गई थी। इस योजना का पूरा फायदा नहीं मिल रहा था। इंदिरा रसोई का नाम बदल कर ‘अन्नपूर्णा’ रसोई किया। जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है और जिनके माध्यम से भ्रष्टाचार हुए हैं, हम उनकी जांच कराएंगे। जो भी दोषी पाया गया उसको सजा देने का काम भी हमारी सरकार करेगी।
मंगलवार को उदयपुर के नाई गांव स्थित राजकीय विद्यालय के खेल मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को सीएम संबोधित कर रहे थे।

बिना बाधा के हुई परीक्षा
सीएम ने कहा- इंदिरा रसोई योजना में न्यूनतम पेमेंट कर धांधली की जा रही थी, उस पर रोक लगाई है। हमारी सरकार ने इसमें मोटे अनाज को शामिल कर 450 की बजाय 600 ग्राम भोजन देना शुरू किया।

पेपर आउट से परेशान थे युवा
भजनलाल शर्मा ने कहा- राजस्थान में पेपर आउट से युवा परेशान थे। अब एसआईटी का गठन कर दोषियों को सजा दे रहे हैं। पेपरलीक को लेकर कमेटी बनाई, जिसका असर रहा कि हाल ही में बिना किसी बाधा के रविवार को राजस्थान में पेपर हुए हैं। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन कर गैंगस्टर पर लगाम लगाने का काम किया जा रहा है।

पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए
सीएम ने कहा- भ्रष्टाचार को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा में सिर्फ नारे नहीं बल्कि योजनाओं का लाभ मिलने की गारंटी है। मोदी जो कहते हैं वो करते हैं। वही कहते हैं जो करते हैं। कोई भी पात्र व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए। इन शिविरों में छूटे पात्र लोगों को लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी, सांसद अर्जुन लाल मीणा, विधायक फूलसिंह मीणा, विधायक ताराचंद जैन, उदयलाल डांगी, प्रताप गमेती आदि ने स्वागत किया। जिला प्रमुख ममता कुंवर, उप महापौर पारस सिंघवी, बड़गांव प्रधान प्रतिभा नागदा आदि उपस्थित रहे।

