लीनेस क्लब का शपथ समारोह:नुपूर जैन बनी ऐंजल क्लब अध्यक्ष,पद भार संभालने से पहले ली शपथ
लीनेस क्लब का शपथ समारोह:नुपूर जैन बनी ऐंजल क्लब अध्यक्ष,पद भार संभालने से पहले ली शपथ

जयपुर : लीनेस क्लब जयपुर एंजेल का शपथ ग्रहण समारोह को होटल ग्रैंड सफारी में आयोजित हुआ। क्लब की मेंटोर और प्रांत की उपाध्यक्ष स्वगृही माओ ने बताया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लीनेस प्रांत की अध्यक्ष अनुभा जैन, गेस्ट ऑफ ऑनर बीजेपी की महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा रही। लीनेस प्रांत की सीईओ अंजना जैन ने नूपुर जैन को अध्यक्ष मोना पड़लिया को सचिव प्रीति जैन को कोषाध्यक्ष व सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाकर निर्वाचित किया। क्लब की पूर्व अध्यक्ष डिंपल जैन ने सभी का स्वागत किया।नवनिर्वाचित अध्यक्ष नूपुर जैन ने सभी का माल्यार्पण कर एवं उपहार देकर सभी स्वागत किया। सचिव मोना ने सभी का धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन कल्पना बैद ने किया। इस शपथ समारोह में लीनेस क्लब की सभी महिलायें उपस्थित रही । नए साल में लीनेस क्लब जयपुर एंजेल के कार्यपद संभालने के लिए अभी महिलाओं ने नुपूर जैन को शुभकामनाएं दी ।