[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आरती का स्कूली नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हुआ चयन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

आरती का स्कूली नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हुआ चयन

आरती का स्कूली नेशनल कराटे चैंपियनशिप में हुआ चयन

झुंझुनूं : प्रतिभा एवं नदी का पानी अपना रास्ता स्वयं बना लेते हैं। सैनिक नगरी के नाम से विख्यात झुंझुनू जिले के खिलाडी भी अपनी प्रतिभा दिखाकर अब जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। जिसमे बगड़ की स्पोर्ट्स जोन एकेडमी का भी अपना महत्वपूर्ण योगदान है। इसी कड़ी में एकेडमी की खिलाड़ी आरती का स्कूली नेशनल कराटे चैंपियनशिप में चयन हुआ हैं। आरती बचपन से ही खेलों में काफी रुचि रखती थी। स्कूल नेशनल कराटे चैंपियनशिप में चयन होने पर बगड़ स्पोर्ट्स जोन एकेडमी में गुरुवार को अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आरती को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्पोर्ट्स जोन एकेडमी एकेडमी के निदेशक राकेश सैनी ने बताया कि झुंझुनूं जिले की आरती पहले खिलाड़ी होगी जो स्कूली नेशनल कराटे में 64 किलोग्राम भार में लुधियाना पंजाब में 5 जनवरी से 10 जनवरी तक होने वाली प्रतियोगिता में झुंझुनूं व राजस्थान का परचम लहराएगी। नगर पालिका चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़ ने खिलाड़ी को माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर एकेडमी के अकाउंटेंट प्रिया कवर, ट्विंकल कोच नरेश शर्मा, रजनीकांत शर्मा गुरु दयाल सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Articles