[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रधानमंत्री से स्टूडेंट्स पूछेंगे सवाल:ऑनलाइन क्विज में शामिल होंने की लास्ट डेट 12 जनवरी; तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रधानमंत्री से स्टूडेंट्स पूछेंगे सवाल:ऑनलाइन क्विज में शामिल होंने की लास्ट डेट 12 जनवरी; तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग

प्रधानमंत्री से स्टूडेंट्स पूछेंगे सवाल:ऑनलाइन क्विज में शामिल होंने की लास्ट डेट 12 जनवरी; तैयारियों में जुटा शिक्षा विभाग

झुंझुनूं : शिक्षा सत्र 2023-24 की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में प्रस्तावित हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री हर साल परीक्षाओं पर विद्यार्थियाें से चर्चा करते हैं। इस बार भी प्रधानमंत्री परीक्षा पर विद्यार्थियों से चर्चा करेंगे। इसके लिए स्कूलों में विशेष व्यवस्था की जाएगी, ताकि विद्यार्थी वर्चुअल भी कार्यक्रम को देख और सुन सकें। इसकी तैयारी को लेकर शिक्षा विभाग भाग दौड़ में लग गया है। यह कार्यक्रम नई दिल्ली में होगा और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने होगी।

12 जनवरी अंतिम तिथि

जो भी विद्यार्थी प्रधानमंत्री से बात करना चाहते हैं वे 12 जनवरी तक चल रही ऑनलाइन परीक्षा में सवालों के जवाब देकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। परीक्षा पे चर्चा में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पंजीकृत करने और चयन करने के लिए ऑनलाइन मल्टीपल ऑप्शन क्विज आयोजित किया जा रहा है। 12 जनवरी 2024 कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए यह परीक्षा हो रही है। सभी प्रतिभागियों को निदेशक, एनसीईआरटी की ओर से हस्ताक्षरित एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा।

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनुसुइया ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में विद्यार्थी प्रधानमंत्री से सीधे सवाल भी पूछ सकेंगे। अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकेंगे। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को दिखाने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अभिभावकों को भी इस कार्यक्रम से जोड़ा जा सकेगा। इस कार्यक्रम के लिए इन कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 12 जनवरी तक ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता होगी।

Related Articles