हड़ताल समाप्त:प्रदर्शनकारियों ने सवारियों से भरी टैक्सियों को कराया खाली, लोग परेशान रहे
हड़ताल समाप्त:प्रदर्शनकारियों ने सवारियों से भरी टैक्सियों को कराया खाली, लोग परेशान रहे

जयपुर : हिट एंड रन कानून के विरोध में बुधवार को शहर में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हुआ। इसमें ऑटो, टैक्सी यूनियन ने हड़ताल करते हुए वाहनों को नहीं चलने दिया। उधर, रोडवेज कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान रोडवेज का कोई भी यातायात बाधित नहीं हुआ, लेकिन ऑटो, टैक्सी यूनियन की ओर से किए गए विरोध में कलेक्ट्री सर्किल पर सुबह वाहनों को रोक कर खाली करा दिया गया। इससे काफी लोगों को परेशानी हुई। इसमें राहत की खबर यह रही कि सुबह 8 बजे ही शहर के ड्राई हुए पंपों पर पेट्रोल की डिलीवरी हो गई। गुरुवार से शहर में किसी प्रकार की कोई हड़ताल नहीं रहेगी।
सिटी ट्रांसपोर्ट नहीं चलने से हुई परेशानी शहर में ऑटो, टैक्सी, मिनी बस और मैजिक नहीं चलने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। नतीजा पूरा भार सरकारी बसों पर आ गया। सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों को उठाना पड़ा जो समय पर अपने कोचिंग संस्थान नहीं पहुंचे। वहीं दूसरी ओर ओला-उबर पर भी काफी दबाब देखने को मिला। जहां पर लोगों को काफी समय परेशानी के बाद यात्रा करने का मौका मिला।
इधर टैक्सी गाड़ियों को कराया खाली
सबसे ज्यादा परेशानी शहर के एंट्री पॉइंट्स पर देखने को मिली। जहां पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने बाहर से टैक्सी कर आए लोगों को रास्ते में ही उतरने को मजबूर कर दिया। हालांकि कुछ जगहों पर समझाइश से काम चल गया। उधर राजस्थान रोडवेज वर्कर्स यूनियन (सीटू) के महासचिव किशन सिंह राठौड़ ने बताया कि जयपुर डिपो कार्यालय के बाहर शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया।