ABVP के जिला संयोजक ने छोड़ा पद:बोले- शेखावाटी यूनिवर्सिटी का VC एबीवीपी के साथ मिलकर घोटाले कर रहे
ABVP के जिला संयोजक ने छोड़ा पद:बोले- शेखावाटी यूनिवर्सिटी का VC एबीवीपी के साथ मिलकर घोटाले कर रहे

सीकर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के जिला संयोजक राहुल डोरवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए जिला संयोजक का पद छोड़ दिया।
राहुल डोरवाल ने कहा कि यूनिवर्सिटी का VC एबीवीपी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर लगातार घोटाला कर रहा है। घोटाले की आवाज हमने उठाई तो हमारे पदाधिकारियों ने हमारी आवाज को दबाने का काम किया और हमे पद छोड़ने को मजबूर किया गया। इसलिए मैं जिला संयोजक का पद छोड़ रहा हूं।
डोरवाल ने कहा कि जिस कैंपस में हम रहते हैं वहां पर छात्रों की आवाज उठाने का काम करते हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन व एबीवीपी के पदाधिकारी मिलकर हमारी आवाज दबा रहें हैं। मैं वीसी व एबीवीपी के पदाधिकारियों से कहना चाहता हूं कि आप मिलकर हमें पद छोड़ने को मजबूर कर सकते हो लेकिन हमारी आवाज को नहीं दबा सकते। मैं और मेरी टीम इस घोटाले का जल्द खुलासा करेगी और 9 जनवरी को वीसी के खिलाफ आंदोलन करेंगे।