अवकाश के दौरान स्कूल खोले तो कार्रवाई होगी:सीकर जिला कलक्टर ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को लगाई फटकार
अवकाश के दौरान स्कूल खोले तो कार्रवाई होगी:सीकर जिला कलक्टर ने प्राइवेट स्कूल संचालकों को लगाई फटकार

सीकर : सीकर जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने शीतकालीन अवकाश के दौरान प्राइवेट स्कूलों के संचालन को लेकर स्कूल संचालको को फटकार लगाई है। कलक्टर ने अधिकारियों को अवकाश के दौरान स्कूल चलाने वाले संचालकों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वीसी में कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित है। लेकिन प्राइवेट स्कूल संचालक अवकाश के दौरान भी स्कूलों का संचालन कर रहे हैं जो सरकारी निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है।
कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि अवकाश के दौरान स्कूल खोलने वाले प्राइवेट स्कूल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई हो। इसके अलावा अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर रोजाना की रिपोर्ट जिला कलेक्ट्रेट कार्यलय को भिजवाएं।