सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण हटाए:सड़क तक लगा ली दुकानें, फुटपाथ पर चलते तक की जगह नही
सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण हटाए:सड़क तक लगा ली दुकानें, फुटपाथ पर चलते तक की जगह नही

कोटा : कोटा में यूआईटी के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने कार्यवाही करते हुए एक दर्जन से ज्यादा अतिक्रमण हटाए। नयापुरा, कुन्हाड़ी, स्टेशन रोड पर, रिवर फ्रंट के आस पास हो रहे अतिक्रमण हटाए गए। अतिक्रमण विरोधी दस्ते के डिप्टी एसपी अशीष भार्गव ने बताया कि इन स्थानों पर दुकानदारों ने अपने सामान सड़क तक बिछा रखे थे। इसके अलावा फेरी वालों ने फुटपाथ पर ही दुकाने लगा ली। इसके अलावा कुछ लोग तो यहां टेंट लगाकर रहने भी लगे।
स्थिति यह थी कि लोगों को फुटपाथ पर चलने तक की जगह नहीं थी। लोगों की अतिक्रमणों को लेकर शिकायतें मिली थी। जिसके बाद इन्हें हटाने कार्यवाही की गई है। एक दर्जन से ज्यादा छोटे बडे़ अतिक्रमण हटवाए गए है। दुकानदारों से उनके सामान दुकानों में रखवाए गए। फेरी वालों से फुटपाथ खाली करवाए गए है।
डिप्टी भार्गव ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर इस तरह से अतिक्रमण की शिकायतें आती है जिस पर कार्यवाही की जाती है। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। इन दुकानदारेां को भी पांबद किया गया है।