झुंझुनूं : हिट एंड रन कानून को लेकर ड्राईवर्स में व्याप्त अफवाहों और भ्रांतियो के निराकरण के संबंध में जिला कलक्टर बचनेश अग्रवाल एवं एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने मंगलवार शाम को ड्राइवर एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बैठक कर विस्तार से चर्चा की।
जिला कलक्टर अग्रवाल ने कानून की बारीकियां बताते हुए कहा कि यह कानून सबकी सुरक्षा के लिए, यह कहीं भी ड्राइवरो के खिलाफ नहीं है। बकौल जिला कलक्टर इसमें सबकी सुरक्षा का प्रावधान है, ड्राइवरो को सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास करने से बचना चाहिए।
वहीं एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि ड्राईवर अफवाहों पर भरोसा नहीं करें, इस कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर ड्राइवरो के हितों पर कोई कुठाराघात होता हो। एसपी बिश्नोई ने कहा कि पहले कानून का अच्छे से अध्ययन करें, फिर कोई धारणा बनाए।
दोनों आला अधिकारियों ने यह आश्वस्त किया कि कानून का पूरा अध्ययन करने के बाद ड्राइवर स्वयं यह महसूस करेंगे कि यह कानून सभी के हित के लिए है। बैठक में उन्होंने पेट्रोल पंप और गैस एजेंसियों के प्रतिनिधियों से भी बातचीत की। वहीं ड्राइवर एसोसिएशन और ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने भी जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि जिले में आमजन को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। दोनों अधिकारियों ने ड्राइवरो के पक्ष को भी तसल्ली से सुना और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन ड्राइवरो के साथ है, किसी अन्य जिले में भी परिवहन के दौरान ड्राइवरो को परेशानी होती है, तो भी जिला प्रशासन तत्परता से मदद करेगा। बैठक में एडीएम मुरारीलाल शर्मा, सीएमएचओ डाॅ. राजकुमार डांगी एवं डीटीओ संजीव भी मौजूद रहे।