कोटा : नए हिट एंड रन कानून के विरोध में सोमवार को कोटा में भी प्रदर्शन हुआ। लोक परिवहन बस चालकों ने नयापुरा विवेकानन्द चौराहा पर जाम लगा दिया। जाम से बारां व बूंदी रोड पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया। जाम के चलते नयापुरा बस स्टैण्ड पर ढाई घंटे बसों का संचालन बाधित रहा। यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
बस चालकों ने हिट एंड रन कानून को वापस करने की मांग को लेकर विवेकानन्द चौराहा पर सुबह 8 बजे जाम लगा दिया। चालक कानून वापस लेने की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान विवेकानन्द सर्किल से बारां रोड व बूंदी रोड पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। जाम के फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने काफी समझाइश के बाद करीब 10 बजे जाम खुलवाया।
नयापुरा बस स्टैण्ड प्रभारी नासिर अली ने बताया कि निजी बस चालकों के चक्का जाम से पूरे राजस्थान में ही रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित हुआ है। कोटा में जाम के दौरान 20 से 25 बसों का संचालन नहीं हो पाया। इस दौरान अन्य डिपों की बसें भी नहीं आई। कोटा में नयापुरा चौराहा, बडग़ांव बावड़ी, मंडाना, डाबी, अंता, हिण्डौली सहित अन्य स्थानों पर जाम लगाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
चालक कहां से भरेगा इतना चालान
लोक परिवहन के चालक मोहम्मद आरिफ ने बताया कि नए कानून में हादसा होने से चालक को 10 साल की सजा व 7 लाख रुपए का जुर्माने का प्रावधान किया है। चालक को रोजाना 500 रुपए मजदूरी मिलती है, ऐसे में 7 लाख रुपए जुर्माना कहां से भरेगा और 10 साल की सजा के प्रावधान से घर परिवार की हालत क्या होगी।