[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मॉल में पहुंचा युवक और खुद के ऊपर पेट्रोल डाल सभी के सामने लगा दी आग, मच गई सनसनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मॉल में पहुंचा युवक और खुद के ऊपर पेट्रोल डाल सभी के सामने लगा दी आग, मच गई सनसनी

भूपालपुरा थाना क्षेत्र के दुर्गा नर्सरी रोड स्थित मंगलम फन स्क्वायर मॉल में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई।

उदयपुर : भूपालपुरा थाना क्षेत्र के दुर्गा नर्सरी रोड स्थित मंगलम फन स्क्वायर मॉल में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि मॉल के ग्राउंड फ्लॉर पर संचालित एक टी-कॉफी शॉप के बाहर खारोल कॉलोनी फतहपुरा निवासी नरेश सिसोदिया नामक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी।

माहौल देखकर यहां बैठे लोगों में हड़कम्प मच गया। जैसे-तैसे लोगों ने आग बुझाई और युवक को अस्पताल पहुंचाया। युवक का चेहरा, हाथ-पैर आदि झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही भूपालपुरा थाने से एएसआइ हीरसिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस के पहुंचने से पहले ही घटना के लिए जिम्मेदार लोगों ने मौका स्थिति के साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया। इस पर एएसआइ ने फटकार भी लगाई। इसके बाद एएसआइ अस्पताल पहुंचे और युवक से बात की। घटना को लेकर घबराया युवक कुछ बता नहीं पाया।
आपसी लेनदेन से जुड़ा मामला
पुलिस को लोगों से सूचना मिली कि जिस टी-कॉफी शॉप पर घटना हुई, युवक उसी पर काम करता था। उसने अपने साढू को भी यहां जॉब पर रखवाया। इसके बाद शॉप मालिक ने किसी कारणवश उसे काम से बेदखल कर दिया। इसको लेकर वह तनाव में रहने लगा। शनिवार को शॉप पर आया तो झगड़ा हो गया। गुस्से में आए युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी।
आत्महत्या के प्रयास का घटनाक्रम सामने आया तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अस्पताल में युवक से पूछताछ की, लेकिन वह अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया। दोनों पक्षों से बयान लेकर केस दर्ज किया जाएगा।
भरत योगी, सीआइ, भूपालपुरा

Related Articles