मॉल में पहुंचा युवक और खुद के ऊपर पेट्रोल डाल सभी के सामने लगा दी आग, मच गई सनसनी
भूपालपुरा थाना क्षेत्र के दुर्गा नर्सरी रोड स्थित मंगलम फन स्क्वायर मॉल में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई।

उदयपुर : भूपालपुरा थाना क्षेत्र के दुर्गा नर्सरी रोड स्थित मंगलम फन स्क्वायर मॉल में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई। पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली कि मॉल के ग्राउंड फ्लॉर पर संचालित एक टी-कॉफी शॉप के बाहर खारोल कॉलोनी फतहपुरा निवासी नरेश सिसोदिया नामक युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी।
पुलिस को लोगों से सूचना मिली कि जिस टी-कॉफी शॉप पर घटना हुई, युवक उसी पर काम करता था। उसने अपने साढू को भी यहां जॉब पर रखवाया। इसके बाद शॉप मालिक ने किसी कारणवश उसे काम से बेदखल कर दिया। इसको लेकर वह तनाव में रहने लगा। शनिवार को शॉप पर आया तो झगड़ा हो गया। गुस्से में आए युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी।
भरत योगी, सीआइ, भूपालपुरा