टैलेंट राउंड में मॉडल्स ने दर्शाई अपनी बहुमुखी प्रतिभा:मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 5 के ग्रैंड फिनाले में भारत को मिलेगी नए साल की पहली ब्यूटी क्वीन
टैलेंट राउंड में मॉडल्स ने दर्शाई अपनी बहुमुखी प्रतिभा:मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 5 के ग्रैंड फिनाले में भारत को मिलेगी नए साल की पहली ब्यूटी क्वीन
जयपुर : रविसूर्या ग्रुप एवं अनंता रिसोर्ट जयपुर के सहयोग से आयोजित किए जा रहे ब्यूटी पेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 5 का टैलेंट राउंड जयपुर-दिल्ली हाइवे स्थित अनंता रिसोर्ट में संपन्न हुआ। इस मौके पर मिस और मिसेज कैटेगरी की फाइनलिस्ट मॉडल्स ने मंच पर अपना अपना टैलेंट दर्शाकर शो के अगले राउंड में जगह बनाई। ब्यूटी पेजेंट के टैलेंट राउंड के दौरान जगदीश चंद्र और रविसूर्या ग्रुप के चेयरपर्सन रवींद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि थे।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि टैलेंट राउंड के जज पैनल में वीणा म्यूजिक के डायरेक्टर हेमजीत मालू, एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर किशन जोगानी, स्टाइलिंग एक्सपर्ट कमल मक्कड़ एवं भावना मक्कड़, बोधि ट्री लेबल की फैशन डिजाइनर शुभा गुप्ता, मिमी राजस्थान 2024 अंशु वालिया, सालो प्रोडक्शंस से रामजी, मिसेज इंडिया ग्लैम 2023 सुमन ब्याडवाल, मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2024 अंजू यादव शामिल रहे।
इन सभी ने मॉडल्स के डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, मॉडलिंग, एक्टिंग आदि लाइव परफॉर्मेंस की परख करते हुए अगले राउंड के लिए अंक प्रदान किए। मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार रविवार 31 दिसंबर को देर रात तक चलने वाले इस ब्यूटी पेजेंट के फाइनल में पहुंचने वाली मिस एंड मिसेज केटेगरी की मॉडल्स को नए साल 2024 की पहली ब्यूटी क्वीन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। रंगीन आतिशबाजी और म्यूजिक की धुनों के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेशन भी होगा।