[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डेटिंग ऐप पर दोस्ती कराने के नाम पर ठगी:इंस्टा पर एड दिखाते थे, रुपए मिलते ही ब्लॉक कर देते; पुलिस की पूछताछ जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डेटिंग ऐप पर दोस्ती कराने के नाम पर ठगी:इंस्टा पर एड दिखाते थे, रुपए मिलते ही ब्लॉक कर देते; पुलिस की पूछताछ जारी

डेटिंग ऐप पर दोस्ती कराने के नाम पर ठगी:इंस्टा पर एड दिखाते थे, रुपए मिलते ही ब्लॉक कर देते; पुलिस की पूछताछ जारी

उदयपुर : गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने फर्जी डेटिंग ऐप से धोखाधड़ी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में उपयोग लिए मोबाइल और टैबलेट जब्त किए हैं। साथ ही आईपीसी धारा 454/23, 420 व 406 में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप के माध्यम से लड़के-लड़कियों से दोस्ती करवाने व उनके साथ डेट करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करते थे। मामले में आरोपी भानुप्रताप सिंह पिता विजय सिंह राजपूत निवासी आगरा, सत्यम सिंह पिता हरेन्द्र सिंह निवासी आगरा, राहुल व्यास पिता ​हरिलाल शर्मा निवासी करौली, अमुल अहिरवार पिता सुकुमा निवासी छतरपुर और मोहित पिता सुरेन्द्र सिंह निवसी आगरा को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी ने बताया​ कि गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बलीचा वीडीओ कॉलोनी स्थित एक मकान में कुछ युवक रहते हैं। जो अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से लड़के-लड़कियों में दोस्ती कराने के नाम झांसा देते हैं और इसके बाद लोगों से रुपए ऐंठ कर धोखाधड़ी करते हैं। आरोपियों की तरफ से मोबाइल द्वारा सम्पर्क होने पर ग्राहक को पैसे भी मिलने की बात कही जाती थी। इसके लिए आरोपी पहले रजिस्ट्रेशन कराने की बात कहते और उसकी फीस के नाम पर ऑनलाइन पैसे भेजने को ​बोलते। जैसे ही बदमाशों के खाते में ग्राहक द्वारा पैसे भेजे जाते।

इसके बाद वे ग्राहक का नम्बर ब्लॉक कर देते। पुलिस को इस मामले में सूचना मिली तो पुलिस की टीम VDO कॉलोनी में पहुंची और दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस को सभी आरोपी मौके पर मोबाइल पर चैटिंग करते हुए मिले।

पुलिस ने सभी आरोपियों के मोबाइल को चेक किया तो पता लगा कि इंस्टाग्राम के माध्यम से ये लोग डेटिंग का विज्ञापन दिखाते। फिर लोगों से वॉट्सऐप पर लड़की की फोटो दिखाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर फीस के पैसे मांगते। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ में जुटी है। पुलिस ये पता कर रही है कि अब तक कितने लोगों को ठगा जा चुका है और यह नेटवर्क कहां तक फैला है।

Related Articles