श्रीधर विश्वविद्यालय ने मनाया ओरिएंटेशन व फ्रेशर पार्टी
श्रीधर विश्वविद्यालय ने मनाया ओरिएंटेशन व फ्रेशर पार्टी
श्रीधर विश्वविद्यालय पिलानी में नये छात्र-छात्राओं के स्वागत के लिये ओरिएंटेशन व फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक संस्थान के एडमिशन प्रभारी फरीद खान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अशफाक खान (सहायक निदेशक) समाज कल्याण विभाग, झुंझुनूं, व विशिष्ट तथा श्री हिमांशु सिंह सैनी, (पी आर ओ झुंझुनू) शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्रो वाइस चांसलर डॉ औ पी गुप्ता ने की। संस्थान के पी० आर० श्री मोहित छाबड़ा ने अतिथीयों व नये विद्यार्थीयो का स्वागत किया। छात्रा ममता को मिस फ्रेशर 2022 चुना गया तथा हर्षिता चौधरी ने बेस्ट ड्रेस का अवार्ड अपने नाम किया। छात्र सुरेश चौहान को मिस्टर फ्रेशर चुना चुना गया। कार्यक्रम में डॉ मोहिनी त्रिवेदी, डॉ राकेश मील, आर एस शेखावत, सुधीर दहिया, यासीन खान, काजल शर्मा, पूजा भट्ट, धीरज विश्वकर्मा, सूर्य प्रकाश, जीव राज, पवन, पुष्पा आदि शामिल हुए।