सिंघाना में धोबी की दुकान में लगी आग:लाखों रुपए का सामान जला, पानी के टैंकरों से आग पर पाया काबू
सिंघाना में धोबी की दुकान में लगी आग:लाखों रुपए का सामान जला, पानी के टैंकरों से आग पर पाया काबू

सिंघाना : सिंघाना कस्बे के बुहाना स्टैंड के पास बुधवार अलसुबह एक धोबी की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान में आग लगने से सारा सामान जल कर राख हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने आग पर बड़ी मशक्कत से काबू पाया गया। दुकान मालिक रामचंद्र ने बताया कि उसने बुहाना बस स्टैंड के पास दुकान है, जिसको कालू धोबी को किराए पर दे रखी। मंगलवार शाम को वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था तथा पीछे से दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान के दोनों तरफ शटर बंद होने के कारण किसी को पता नहीं लग पाया।
इसके बाद गश्त पर आई पुलिस के जवानों ने आग की लपटे देखी तो पड़ोसी दुकानदार को आग लगने की सूचना दी गई। इस सूचना पर वह दुकान पर पहुंचा तो दुकान में आग लगी हुई थी। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों ने दुकान में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत करने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया तो पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया। इस दौरान दुकान में आग लगने से उसमें रखा समस्त सामान जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने बताया कि सिंघाना क्षेत्र में दमकल की सुविधा नहीं होने के कारण लोगों को इस प्रकार की घटनाएं होने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आग लगने की घटनाएं होने पर केसीसी व अन्य स्थानों से दमकल बुलानी पड़ती है, जो समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण आग विकराल रूप धारण कर लेती है। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से इस प्रकार की घटनाओं पर समय रहते काबू पाने के लिए दमकल की बड़ी गाड़ी उपखंड स्तर पर रखने की मांग की है। घटना की सूचना पर मेहाडा थानाधिकारी विक्रम सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मौका मुआयना कर आवश्यक जानकारी जुटाई। इस दौरान दुकान में अचानक आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट होना माना गया है, जिसके चलते दुकान मालिक का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। दुकान के बाहर ट्रांसफॉर्मर भी लगा हुआ था, लेकिन गनीमत रही कि ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो ट्रांसफॉर्मर के संपर्क में आ जाने से बड़ा हादसा भी हो सकता था।