झुंझुनूं : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी ने मंगलवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति के जाखोद ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान चौधरी ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर श्रमिकों की सख्या बढ़ाने पर जोर दिया। कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों को पूरा काम पूरा दाम के बारे मे बताते हुए पूरा काम करने के लिए प्रोत्साहित कर अधिकारियों को किए गए काम के बदले पूरा दाम देने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सुनील बिजारणिया, जिला परिषद, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत के कार्मिक भी उनके साथ मौजूद रहे।