[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

BMW से निकलकर बोला- फास्टैग कटा तो फाड़ दूंगा:45 रुपए के लिए 20 मिनट हंगामा; महिला कर्मचारी को गाली दी, मैनेजर को धक्का मारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
अलवरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

BMW से निकलकर बोला- फास्टैग कटा तो फाड़ दूंगा:45 रुपए के लिए 20 मिनट हंगामा; महिला कर्मचारी को गाली दी, मैनेजर को धक्का मारा

BMW से निकलकर बोला- फास्टैग कटा तो फाड़ दूंगा:45 रुपए के लिए 20 मिनट हंगामा; महिला कर्मचारी को गाली दी, मैनेजर को धक्का मारा

भिवाड़ी (अलवर) : 2 करोड़ रुपए से ज्यादा महंगी कार में आए लोगों ने 45 रुपए के टोल टैक्स के लिए 20 मिनट तक हंगामा किया। महिला टोलकर्मी को गालियां दी और टोल मैनेजर को धक्का मारा। महिला टोलकर्मी की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया।

मामला अलवर जिले के भिवाड़ी शहर में फूलबाग थाना इलाके स्थित टोल नाके का है। रविवार सुबह 10.30 बजे धारूहेड़ा (हरियाणा) की ओर से दो बीएमडब्लू कारें टोल के बूथ नंबर 6 पर आकर रुकी। टोल बूथ पर उस समय टोल कर्मचारी सपना (20) मौजूद थी।

भिवाड़ी टोल टैक्स पर टोल न देने की बात पर लग्जरी कार सवारों ने टोल कर्मियों से बहस की और महिला टोलकर्मी को धमकाया।
भिवाड़ी टोल टैक्स पर टोल न देने की बात पर लग्जरी कार सवारों ने टोल कर्मियों से बहस की और महिला टोलकर्मी को धमकाया।

सपना ने बताया- मेरा काम गाड़ियों को पास करना है। नंबर दर्ज करने के बाद गाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए पास करती हूं। रविवार सुबह 10.30 बजे दो लग्जरी कारें टोल पर आईं। ड्राइवर ने कार को बूम बैरियर के पास ले जाकर खड़ा कर दिया। कारें लोकल नंबर की थी। मैंने ड्राइवर से कार को पीछे करने के लिए कहा तो एक व्यक्ति कार से उतरा और उसने मुझे गाली दी। उसने कहा कि फास्टैग से पैसा नहीं कटना चाहिए। मैने कहा- पैसा नहीं कटेगा सर, लेकिन नंबर दर्ज करेंगे तभी गाड़ी पार होगी।

इसके बाद कार में सवार लोग उतरे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। कार सवार लोगों ने 20 मिनट तक टोल पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद मैंने उनसे माफी मांगी और रोने लगी। इस दौरान दूसरा व्यक्ति कार से निकला और चिल्लाया कि तूने फास्टैग से पैसे काट लिए। मैं उनसे सर कहकर बात कर रही थी और वो बदतमीजी पर उतारू हो गए। उन्होंने कहा कि अगर पैसे काट लिए तो यहीं फाड़ दूंगा। तुम्हारा मैनेजर कौन है, उसे बुलाओ।

टोल पर आए लोगों ने मैनेजर तजेंद्र सालवी को भी धक्का मारा।
टोल पर आए लोगों ने मैनेजर तजेंद्र सालवी को भी धक्का मारा।

टोल मैनेजर को बुलाया, धक्का मारा

सपना ने बताया- इसी दौरान मैंने टोल के मैनेजर तजेन्द्र सालवी को बूथ पर बुलाया। वे कार सवार लोगों से बातचीत करने लगे। लेकिन वे लोग मैनेजर से भी गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे। टोल मैनेजर अकेले थे। कार सवारों ने कहा, अगर फास्टैग से पैसे काटे होंगे तो फाड़ देंगे। उनकी कुछ बातें समझ नहीं आईं। दोनों लग्जरी कारों में 7 से 8 लोग सवार थे। घटना टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सपना ने बताया कि लोकल नंबर की कार की सिर्फ 45 रुपए की पर्ची कटती है।

मैनेजर बोला- खुद को लोकल बता बदतमीजी की

टोल मैनेजर तजेंद्र साल्वी ने बताया- दोनों कारों में सवार लोगों ने टोल बूथ कर्मचारी सपना को धमकी दी कि फास्टैग से टोल नहीं कटना चाहिए। वे बहसबाजी कर रहे थे और खुद को लोकल बताकर टोल कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

इस मामले में भिवाड़ी के फूलबाग थाने में लिखित शिकायत दी। रिडकोर के मैनेजर अमित सिंह और ऑपरेशन मैनेजर देवेंद्र सिंह भिवाड़ी थाने पहुंचे हैं। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। झगड़ा करने वाले खुद को तिजारा विधायक महंत बाबा बालकनाथ के करीबी बता रहे थे। झगड़ा करने के बाद वे अलवर की तरफ निकल गए।

टोल कर्मचारी सपना ने बताया कि उन लोगों ने बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी दी।
टोल कर्मचारी सपना ने बताया कि उन लोगों ने बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी दी।

थाना इंचार्ज बोले- जांच कर कार्रवाई करेंगे

भिवाड़ी फूलबाग थाना अधिकारी वीरेंद्र पाल ने कहा- टोल टैक्स पर हुए हंगामे की कोई जानकारी नहीं है। मैं रात को हरियाणा पुलिस और भिवाड़ी की पुलिस के संयुक्त वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान में था। अभी थाने पर नहीं गया हूं, अगर लिखित में कोई शिकायत आई होगी तो उसकी जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles