[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शहीद की प्रतिमा का अनावरण:माजरी के शहीद मनोज यादव को किया नमन, स्मारक के लिए दानदाता ने दी जमीन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

शहीद की प्रतिमा का अनावरण:माजरी के शहीद मनोज यादव को किया नमन, स्मारक के लिए दानदाता ने दी जमीन

शहीद की प्रतिमा का अनावरण:माजरी के शहीद मनोज यादव को किया नमन, स्मारक के लिए दानदाता ने दी जमीन

पचेरी कलां : पचेरी कलां थाना क्षेत्र के माजरी गांव में शनिवार को शहीद मनोज कुमार की प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद नरेंद्र खीचड़, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सतीश गजराज थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मुरादपुर सरपंच सुभाष गर्सा ने की।

कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काट कर शहीद मनोज कुमार यादव की प्रतिमा के अनावरण समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सांसद नरेंद्र खीचड़ ने कहा कि शहीद मनोज यादव की प्रतिमा से युवाओं में देशप्रेम की भावान जाग्रत होगी तथा उनकी प्रतिमा आने वाली पीढी को देशभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी।

कार्यक्रम में शहीद स्मारक स्थल के लिए जमीन समर्पित करने वाले गोकुलचंद, वीरांगना ज्योति यादव, शहीद पिता जगदीश यादव, माता बिमला देवी, भाई प्रमोद कुमार, बेटी अवनी यादव, भैसावता के शहीद सुजान सिंह की वीरांगना मंजू कंवर, बेटा रविंद्र सिंह व जाटका के शहीद मोनू की वीरांगना शशि कुमारी का भी अतिथियों द्वारा मान सम्मान किया गया। इस दौरान सांसद नरेंद्र खीचड़ ने शहीद के गांव माजरी के विकास कार्य के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की।

इस मौके पर मूर्तिकार वीरेंद्र सिंह शेखावत, पचेरी खुर्द पूर्व सरपंच जसवंत सिंह यादव, मुकेश शर्मा, सुभाष चंद्र शर्मा, फूलचंद, नित्यानंद सूबेदार, रामनिवास नंबरदार, रतिराम यादव दलौता, कंवर सिंह, दिलीप सिंह, रविंद्र, मोतीलाल, गोविंद प्रसाद, कैलाश देवी, मनकोरी देवी, विमला देवी और संतोष सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles