[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राज्य से केंद्र तक सरकार के 2 बड़े कदम:भजन सरकार ने गहलोत सरकार के टेंडर व वर्कऑर्डर रोके, केंद्र से मिले 4396 करोड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राज्य से केंद्र तक सरकार के 2 बड़े कदम:भजन सरकार ने गहलोत सरकार के टेंडर व वर्कऑर्डर रोके, केंद्र से मिले 4396 करोड़

राज्य से केंद्र तक सरकार के 2 बड़े कदम:भजन सरकार ने गहलोत सरकार के टेंडर व वर्कऑर्डर रोके, केंद्र से मिले 4396 करोड़

जयपुर : डबल इंजन की सरकार बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार प्रदेश से लेकर केंद्र तक दो बड़े कदम उठाए गए। इधर राज्य की भजन सरकार ने पिछली गहलोत सरकार के दौरान प्रक्रिया में आए सभी टेंडरों पर रोक लगा दी। वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी किए। उधर केंद्र की मोदी सरकार ने नए साल से पहले ही प्रदेश को 4396.64 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी कर बड़ा तोहफा दिया है।

केंद्र का तोहफा

11 दिन में अतिरिक्त राशि दी

केन्द्र ने 4396.64 करोड़ की किस्त जारी की है। यह 11 दिसंबर को जारी हुई किस्त के अतिरिक्त है। इससे समाज कल्याण व अधोसंरचना विकास योजनाओं को मजबूती मिलेगी। केंद्रीय करों में मिली राशि में से राज्य की हिस्सा राशि ट्रांसफर करने पर सीएम भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है।

राज्य का फैसला

बिना मंजूरी कोई काम नहीं

आदेश में कहा गया है कि जिन कार्यों के टेंडर नहीं हुए, उन पर आगामी आदेश तक कोई प्रक्रिया न अपनाएं। टेंडर मांग लिए और वर्कऑर्डर नहीं हुए तो वर्कऑर्डर रोक लें। वर्कऑर्डर के बावजूद काम शुरू नहीं हुआ तो नए आदेश तक काम शुरू न होने दें। वित्तीय-प्रशासनिक स्वीकृति जारी हो चुकी है तो विभाग के मंत्री/सीएम के संज्ञान में मामला लाएं।

Related Articles