[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लापता महिला का शव कुएं में मिला:11 नवंबर को घर से निकली थी, मानसिक रूप से थी बीमार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

लापता महिला का शव कुएं में मिला:11 नवंबर को घर से निकली थी, मानसिक रूप से थी बीमार

लापता महिला का शव कुएं में मिला:11 नवंबर को घर से निकली थी, मानसिक रूप से थी बीमार

पचेरीकलां : पचेरीकलां थाना क्षेत्र की लक्ष्यवाली ढाणी से लापता एक महिला का शव देर शाम को कुएं में मिला है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल कर बुहाना के राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।

थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि मृतका के देवर सुरेंद्र कुमावत पुत्र छाजूराम ने थाना पचेरी कलां में 25 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी भाभी सुमन पत्नी महिपाल कुमावत 11 नवंबर की रात को घर से निकल गई है। वह काफी प्रयास करने के बावजूद भी उनको नहीं मिल पाई है।

सुमन का शव कुएं में मिला। वह 11 नवंबर से लापता थी।
सुमन का शव कुएं में मिला। वह 11 नवंबर से लापता थी।

सुरेंद्र ने बताया कि उसकी भाभी का जयपुर की निजी अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा था, वह मानसिक तौर पर बीमार रहती थी। वह कई बार घर से इसी प्रकार लापता हो जाती थी। लक्ष्यवाली ढाणी के पास स्थित कुएं के पानी की मोटर खराब हो गई थी, जिसको निकालने के लिए मिस्त्री कुएं में अंदर मोटर निकालने जा रहा था। तभी महिला का शव देखने पर बाहर निकाल लेने की आवाज लगाई। इसके बाद ग्रामीणों की सुचना मिलते ही पचेरी कलां पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला का शव ग्रामीण और मिस्त्री के सहयोग से बाहर निकलवाया।

इस दौरान पुलिस ने लक्ष्यवाली ढाणी की तीन माह पहले गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करने वाले परिवार को शिनाख्त करने के लिए बुलाया गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सड़े-गले महिला के शव को किसी तरह कुएं से बाहर निकलवाकर शिनाख्त करने का प्रयास किया। जहां पर लापता महिला की बहन रोशनी देवी ने अपनी बहन सुमन देवी पत्नी महिपाल कुमावत का शव होना बताया गया। परिजनों ने बताया कि मृतका सुमन पहले भी दो बार घर से निकल गई थी, जिसे एक बार तो बानसूर से भी लेकर आए थे।

मृतका सुमन देवी पत्नी महिपाल के चार बेटियां व एक आठ महीने का बेटा है। मृतका सुमन व उसकी बहन रोशनी देवी की नवंबर 2003 में लक्ष्यवाली ढाणी के महिपाल कुमावत के साथ हुई थी।

Related Articles