खेतड़ी में 3 जगह लगे स्मार्ट कार्ड बनाने के कैंप:लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी राजस्थान रोडवेज की सुविधा, कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश
खेतड़ी में 3 जगह लगे स्मार्ट कार्ड बनाने के कैंप:लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी राजस्थान रोडवेज की सुविधा, कर्मचारियों को दिए आवश्यक निर्देश

खेतड़ी : राजस्थान रोडवेज की ओर से रियायती दरों में यात्रा करने को लेकर स्मार्ट कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत शुक्रवार से खेतड़ी में तीन स्थानों पर कैंप लगाकर स्मार्ट कार्ड बनाए जाएंगे।
खेतड़ी डिपो के प्रबंधक प्रशासन राम अवतार चांवरिया ने बताया कि राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से आमजन को विफायती दरों में यात्रा करवाने को लेकर स्मार्ट कार्ड बनाने का अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत खेतड़ी में तीन स्थानों पर शिविर लगाकर लोगों को स्मार्ट कार्ड बनाकर राजस्थान पथ परिवहन निगम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि खेतड़ी पंचायत समिति, बस स्टैंड नीम का थाना व खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में शिविर लगाए जाएंगे।
खेतड़ी पंचायत समिति में 22 दिसंबर को, बस स्टैंड नीम का थाना पर 23 दिसंबर को व स्वामी विवेकानंद राजकीय कॉलेज में 26 दिसंबर को कैंप लगाकर लोगों को स्मार्ट कार्ड बनाने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। शिविर में लोगों को बेहतर सुविधा मुहैया करवाने को लेकर रोडवेज प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर अधिक से अधिक लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाने लिए निर्देशित किया है।
चांवरिया ने बताया कि राजस्थान रोडवेज में नियमित रूप से यात्रा करने वाले, वृद्ध जन, दिव्यांग व अन्य लाभार्थी लोगों के स्मार्ट कार्ड बनाकर निशुल्क यात्रा मुहैया करवाई जाएगी। पूर्व में भी हजारों लोगों को प्रतिदिन राजस्थान रोडवेज की ओर से जारी किए गए स्मार्ट कार्ड के तहत बेहतर यात्रा करवाई जा रही है, लेकिन कुछ लोग वंचित होने से इसका पूर्ण रूप से लाभ नहीं ले पा रहे थे। जिसके चलते निदेशालय की ओर से वंचित लोगों को कार्ड बना कर देने व निगम की सुविधा अनुरूप यात्रा करवाने को लेकर इस अभियान का शुरू किया गया है। निदेशालय की ओर से चलाई जा रही स्मार्ट कार्ड योजना में वंचित लोग परिवहन निगम की ओर से लगाए जा रहे शिविर में भागीदारी निभाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।