[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सांसदों के निलंबन पर पायलट भाजपा पर बरसे:कहा- भाजपा सरकार विपक्ष मुक्त संसद चाहती है


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़टोंकराजस्थानराज्य

सांसदों के निलंबन पर पायलट भाजपा पर बरसे:कहा- भाजपा सरकार विपक्ष मुक्त संसद चाहती है

सांसदों के निलंबन पर पायलट भाजपा पर बरसे:कहा- भाजपा सरकार विपक्ष मुक्त संसद चाहती है

टोंक : टोंक विधायक सचिन पायलट आज टोंक दौरे पर रहे। टोंक पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विधायक उनका स्वागत किया। पायलट ने आज टोंक विधानसभा के सोनवा, अरनिया माल, साखना, घास, काबरा सहित 8 से भी ज्यादा गांवों का दौरा किया। इस दौरान पायलट ने ग्रामीण इलाके के लोगों की जन समस्याओं को सुना और उनके समाधान को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। साथ ही विधानसभा क्षेत्र के विकास मे कोई कमी नहीं आने का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते नज़र आए। पायलट ने सांसदों के निलंबन पर भी कई सवाल उठाए। पायलट ने कहा कि इतिहास में इतने सांसदों का निलंबन पहले कभी नहीं हुआ होगा। पायलट ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विपक्ष मुक्त संसद चाहती है। वहीं राजस्थान में भाजपा सरकार द्वारा पेपर लीक कांड को लेकर गठित की SIT के फैसले का भी पायलट ने स्वागत किया, लेकिन कहा कि काम प्रतिशोध की भावना से नहीं होना चाहिये। नौ जवानों का भविष्य सुरक्षित रखना सबकी ज़िम्मेदारी है।

पायलट ने टोंक दौरे को लेकर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गांव के दौरे कर लोगों से मुलाकात करेंगे और आचार संहिता लगने के कारण विकास के जो कार्य रुक गए थे उन्हें फिर गति दी जाएगी। पायलट ने यह भी कहा कि राजस्थान में सभी कांग्रेस विधायकों ने प्रस्ताव पारित किया है। आने वाले समय किस को क्या ज़िम्मेदारी देनी है, यह काम AICC के अध्यक्ष और लीडरशिप तय करेगी।

Related Articles