Fake Currency: साठ हजार के नकली नोटों के साथ दो व्यापारी गिरफ्तार, पकड़े जाने पर जलाए एक लाख के नकली नोट
बीकानेर जिला पुलिस करीब साठ हजार के नकली नोटों के साथ खाजूवाला के दो व्यापारियों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि ये दोनों व्यापारी जयपुर से 1.65 लाख रुपये के नकली नोट लेकर बीकानेर आए थे। पकड़े जाने पर उन्होंने करीब एक लाख रुपये जला दिए।
Fake Currency: बीकानेर जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खाजूवाला के दो व्यापारियों को साठ हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों व्यापारी जयपुर से 1 लाख 65 हजार के नकली नोट लेकर आए थे। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उनमें से एक ने करीब 1 लाख रुपये के नोट जला दिए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झूंझनू के चिड़ावा से नकली नोट छापने वाली गैंग को पकड़ने के बाद पूछताछ में सामने आया था कि गैंग के सदस्यों ने खाजूवाला के रामानंद पारीक और रमेश चौधरी नाम के व्यापारियों को नकली नोटों की सप्लाई की है। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया है कि इन्होंने जयपुर में सुरेन्द्र कुमार और हिमांशु सोलंकी नाम के व्यक्तियों से ये नोट लिए थे और खाजूवाला के रावला में इन्हें खपाने जा रहे थे।
बीकानेर से पकड़े थे करोड़ों के नकली नोट
बीकानेर पुलिस ने पिछले साल नकली नोट छापकर बाजारों में चलाने वाली गैंग को पकड़ा था। पुलिस ने करीब पौने तीन करोड़ के नकली नोट बरामद कर गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया था।