![](https://janmanasshekhawati.com/wp-content/uploads/2023/12/2db22b37-9dfc-4118-8f6c-ed96d6fbcc331702901969685_1702960007.webp)
चिड़ावा : दुष्कर्म व अपहरण के मामले में आरोपी को मंड्रेला पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।
घटना के अनुसार कस्बे के एक व्यक्ति ने 18 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरी 19 वर्षीय पुत्री कॉलेज जाने के बहाने घर से गई थी। जिसको रविंद्र कुमार नाम का लड़का बहला फुसलाकर ले गया।
थानाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करके मामले में जांच की। जिसमें गुमशुदा बालिका को पहले ही दस्तयाब कर लिया गया। इसके बाद मंड्रेला थानाधिकारी रविंद्र कुमार के नेतृत्व में गुप्त रूप से जांच करते हुए आरोपी हरियाणा राज्य के भिवानी जिले के तोसाम के संडवा निवासी रविंद्र कुमार (27) पुत्र रोहिताश जाट को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने मंगलवार तक आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा है। कार्रवाई टीम में थानाधिकारी रविंद्र कुमार,हैड कांस्टेबल सुमेर सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र,अंकित कुमार व राकेश कुमार शामिल थे।