[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कोलिहान माइंस ने मनाया 37वां खान सुरक्षा सप्ताह:कामगारों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर उठाने का लिया संकल्प


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कोलिहान माइंस ने मनाया 37वां खान सुरक्षा सप्ताह:कामगारों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर उठाने का लिया संकल्प

कोलिहान माइंस ने मनाया 37वां खान सुरक्षा सप्ताह:कामगारों को सुरक्षा के प्रति जागरूक कर उठाने का लिया संकल्प

खेतड़ी : हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कोलिहान माइंस में सोमवार को 37वें खदान सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सात दिन तक चलने वाले सुरक्षा सप्ताह में कामगारों को कार्य के दौरान मिलने वाली सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता, विशिष्ट अतिथि कर्ण सिंह गहलोत, विनोद कुमार थे, जबकि अध्यक्षता कोलिहान माइंस इंचार्ज एके शर्मा ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता ने कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना है। खदान में कामगारों को मिलने वाली सुरक्षा के भौतिक सत्यापन को लेकर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जो खदानों का निरीक्षण कर खदानों में उपयोग होने वाले सुरक्षा उपकरणों व धरातल पर कामगारों को मिलने वाली सुरक्षा का निरीक्षण किया जाएगा।

इस दौरान सुरक्षा के प्रति होने वाली कमियों की समीक्षा कर कामगारों को सुरक्षा नियमों के लिए जागरूक किया जाएगा। खान सुरक्षा सप्ताह कामगारों के हितों व सुरक्षा को लेकर किया जाता है। खदानों में इस प्रकार के आयोजन से खदानों में कार्यरत कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर तत्पर रहेंगे तथा उन्हें बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि खदानों में काम करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए काफी चरणों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी सुरक्षा को लेकर कंपनी की ओर से मुहैया करवाने जाने वाले उपकरणों का निर्धारित नियमों के अनुसार उपयोग करना चाहिए। ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना के समय अपने शरीर की सुरक्षा की जा सके। खान निदेशालय के निर्देश पर चलाएं जाने वाले खान सुरक्षा सप्ताह में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन कर सुरक्षा की जागरूकता फैलाई जाएगी।

इस दौरान मुक्कड़ नाटक, कविताएं व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से भी कामगारों को सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर विनोद कुमार, शशिकांत भारती, शंभू दयाल, गिरिराज कुमावत, शिवम कुमार, गणपत, नितेश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles