5 सांडों ने किशोर पर किया हमला, VIDEO:बाजार में 1 मिनट 20 सेकेंड तक पैरों और सींगों से कुचलते रहे, दोस्त ने बचाया
5 सांडों ने किशोर पर किया हमला, VIDEO:बाजार में 1 मिनट 20 सेकेंड तक पैरों और सींगों से कुचलते रहे, दोस्त ने बचाया

मेड़ता (नागौर) : नागौर के बाजार में 5 सांडों ने मिलकर एक 17 साल के किशोर पर हमला कर दिया। बेकाबू सांड किशोर को 1 मिनट तक रौंदते रहे। गनीमत रही कि किशोर का दोस्त भी साथ जो उसे इनके बीच से बचा लाया।
मामला जिले के मेड़ता के रेण रोड स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस का है। घटना 15 दिसंबर रात करीब 11 बजे बताई जा रही है। इसका सीसीटीवी अब सामने आया है। इस हादसे में जफर पठान घायल हो गया।

होटल पर खाना खाने जा रहा था
सांड़ के हमले का शिकार किशोर हड्डीपुरा स्थित गौरियों के मोहल्ले में रहने वाला जफर पठान पुत्र मोहम्मद रईस हैं। वह 15 दिसंबर शुक्रवार रात के समय अपने दोस्त रेयान मोयल (20) के साथ होटल पर खाना खाने जा रहा था। इस दौरान मेड़ता की रेण रोड स्थित गरीब नवाज गेस्ट हाउस के पास एक सांड आया, उसने वहां खड़े चार-पांच युवकों में से सिर्फ जफर पठान को निशाना बनाया।
कुछ देर बाद सड़क के दूसरी तरफ बैठा सांड भी आया और उसने भी जफर पर हमला करना शुरू दिया। दोनों सांड अपने पैरों और सींग से जफर पर हमला करते रहे। यह सिलसिला करीब 1 मिनट 20 सेकेंड तक चला।
इस दौरान युवक का दोस्त और कुछ स्थानीय लोग युवक को बचाने की कोशिश करते रहे, मगर दोनों सांड जफर पर हमला करते रहे। कुछ देर बाद दो-तीन सांड और आ गए, वो भी युवक की तरफ टूट पड़े थे और पैरों और सींगों से हमला करते रहे।

बचने की कोशिश की, लेकिन हमला करते रहे सांड-पीड़ित
घायल हुए जफर पठान ने बताया कि मैं बार-बार सांड के चंगुल से बचने की कोशिश करता रहा, मगर वे वापस मुझे पैरों और सींगों से रौंदते रहे। कुछ युवकों ने एकबारगी बचा भी लिया। मगर बाद में इन दो सांडों के अलावा तीन सांड और आ गए। सभी मुझे पैरों से कुचलते हुए सड़क के दूसरी तरफ ले गए। बाद में बड़ी मुश्किल से मैं बच पाया हूं।
इस हमले की वजह से जफर के पूरे शरीर पर खरोंच और चोट के निशान है और वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया था। इसके बाद उसे मेड़ता सीएचसी ले गए और इलाज करवाया।

सांडों को पकड़ना चाहिए-घायल का पिता
घायल के पिता मोहम्मद रईस ने बताया कि प्रशासन को इन सांडों को पकड़ना चाहिए और बंदिश में डालना चाहिए। शहर में अगर इस तरीके से जानवर हमला करेंगे तो इंसान जाएगा कहा पर। इसके लिए प्रशासन और नगर पालिका को सोचना चाहिए। इन लावारिस सांडों को बंदिश में डालना चाहिए।