मेडिकल कॉलेज के HOD पर छेड़छाड़ का आरोप:छात्रा बोली- फ्रेंडली होने का दबाव बनाते, कहते- एप्रिन उतार दो; विक्टिम की मां ने प्रिंसिपल से शिकायत की
मेडिकल कॉलेज के HOD पर छेड़छाड़ का आरोप:छात्रा बोली- फ्रेंडली होने का दबाव बनाते, कहते- एप्रिन उतार दो; विक्टिम की मां ने प्रिंसिपल से शिकायत की

झालावाड़ : मेडिकल कॉलेज के HOD ने छात्रा से छेड़छाड़ की तो उसने कई बार विरोध किया। लेकिन, वह नहीं माना और बार-बार छात्रा को अपने चैम्बर में बुलाकर उसका एप्रिन उतारने को कहता और बेड टच करता। परेशान छात्रा ने यह बात अपनी साथी स्टूडेंट्स को बताई। कोई मदद नहीं मिली तो आखिर में उसने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया।
इसके बाद मां ने कॉलेज के प्रिंसिपल से शिकायत की और अब मामला महिला उत्पीड़न समिति ने उठाया है। मामला झालावाड़ के मेडिकल कॉलेज के फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट का है।

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल शिव भगवान शर्मा ने बताया- छात्रा ने 2 महीने पहले अक्टूबर माह में कॉलेज में एडमिशन लिया था। वह फिजियोलॉजी डिपार्टमेंट में फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और यही हॉस्टल में रह रही थी।
5 दिसंबर को छात्रा की मां ने मेल पर पूरी जानकारी दी। छात्रा ने इस बारे में 12 दिसंबर को मुझे लिखित शिकायत दी। इसकी जांच महिला उत्पीड़न समिति को सौंपी गई है। सोमवार को ही इसके आदेश दे दिए गए हैं। 3 दिन में समिति अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
शिकायत में छात्रा ने ये आरोप लगाए
छात्रा ने अपनी लिखित शिकायत में कहा- प्रवेश के कुछ दिनों बाद ही फिजियोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. श्रीकांत शेट्टे मुझ पर फ्रेंडली होने का दबाव बनाने लगे। वह मुझे अपने चेंबर में बुलाते और हमेशा मेरे साथ डबल मीनिंग वाली बात करते। हमेशा मुझे गंदी निगाहों से घूरते और मौका मिलने पर बेड टच करते थे।
डॉ. शेट्टी ने कई बार एप्रिन उतारने के लिए मुझ पर दबाव भी बनाया। जब डॉ. शेट्टे की बातों और गंदी हरकतों पर मैंने कोई रिस्पांस नहीं दिया और उनका विरोध किया तो उन्होंने मुझे कई तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वे अन्य पीजी स्टूडेंट्स के सामने मेरा मजाक उड़ाने लगे।

प्रिंसिपल बोले-उनको हटाया नहीं जा सकता
स्टूडेंट ने बताया- मैंने इस बात की जानकारी साथी स्टूडेंट्स को बताई, लेकिन उन्होंने डॉ. शेट्टे की धमकियों से डरकर मेरी मदद करने से मना कर दिया। डॉ. शेट्टे मेरे साथी स्टूडेंट्स को मदद करने पर उनकी सैलरी बंद करने की धमकी देते थे।
मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. शिव भगवान ने बताया- उन पर कोर्ट का मैटर पहले से लागू है। इसके कारण उनको हटाया नहीं जा सकता, लेकिन समिति निष्पक्ष तरीके से अपनी जांच पूरी करेगी। एचओडी डॉ. श्रीकांत शेट्टे करीब 11 साल से मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं। अगर मामला पुलिस से जुड़ा निकला तो वह भी कार्रवाई करेगी, लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसके बारे में पता चलेगा।