4 सीएचसी को मिली 108 एम्बुलेंस की सौगात:सुलताना, महनसर, डूंडलोद और चंवरा को मिली एंबुलेंस
4 सीएचसी को मिली 108 एम्बुलेंस की सौगात:सुलताना, महनसर, डूंडलोद और चंवरा को मिली एंबुलेंस

झुंझुनूं : जिले की 4 सीएचसी को 108 एम्बुलेंस की सौगात मिली। सांसद नरेंद्र कुमार और जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने किया स्वागत। डांगी ने कहा कि एम्बुलेंस की सुविधा मिलने से मरीजों को लाभ मिलेगा।
झुंझुनूं जिले के चार सामुदायिक अस्पतालों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा 108 एम्बुलेंस मिली है।
सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि
सुलताना, उदयपुरवाटी विधानसभा के चंवरा, नवलगढ़ विधानसभा के डूंडलोद तथा मंडावा विधानसभा के महनसर गांवों की सीएचसी को 108 एंबुलेंस मिली है। 108 एम्बुलेंस की सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलने से अब ग्रामीण इलाकों के मरीजों को 108 एंबुलेंस का लाभ मिलेगा और दुर्घटनाओं में घायल और गंभीर घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से उच्च स्तरीय इलाज के लिए रेफर किया जा सकेगा।