दीया कुमारी ने वसुंधरा राजे के सवाल पर तोड़ी चुप्पी, पूर्व मुख्यमंत्री को लेकर कही बड़ी बात
Diya kumari break silence over vasundhara raje conflict: राजस्थान में बीजेपी ने दीया कुमारी को डिप्टी सीएम चुना है। इसी के साथ उन्होंने वसुंधरा राजे के सवाल पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हम सभी ने मिलकर काम किया है। मुझे उनका आशीर्वाद भी मिला है।
Diya kumari break silence over vasundhara raje conflict: राजस्थान में बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के लिए भजन लाल शर्मा को चुना है। बीजेपी ने अपने फैसले से सीएम की कुर्सी के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रहीं दीया कुमारी और वसुंधरा राजे समेत सबको चौंका दिया। राजनीतिक गलियारों में बीजेपी के इस कदम के मायने 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर देखा जा रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने ऐसा ही किया। यहां पर बीजेपी ने यादव वोट बैंक को साधने के लिए मोहन यादव को सीएम की कुर्सी धमा दी है। हालांकि, राजस्थान में दीया कुमारी को सीएम न बनाए जाने के पीछे की वजह मानी जा रही थी कि वसुधंरा राजे से मतभेद के कारण उन्हें सीएम नहीं बनाया गया है। इसी सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने तस्वीर साफ की है। दीया कुमारी ने कहा कि मैं इन अटलकों पर टिप्पणी नहीं करती हूं हम सभी ने मिलकर काम किया है।
दीया और वसुंधरा के बीच विवादों की अटकलों पर लगा विराम
बता दें कि दीया कुमारी के स्पष्टीकरण से पहले अटकलें थीं कि वसुंधरा राजे से मतभेद होने के चलते उन्हें सीएम नहीं बनाया और डिप्टी सीएम की कुर्सी धमा दी। जानकारी के अनुसार, वसुंधरा राजे और दीया कुमारी के परिवार के बीच कई सालों से मतभेद रहा है। एक बार दीया कुमारी की मां वसुंधरा राजे के खिलाफ धरने पर बैठ गई थी। जिसके बाद इन तकरारों ने भी जोर पकड़ लिया था। हालांकि, अब दीया कुमारी ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा कि मैं ऐसी चीजों पर टिप्पणी नहीं करती। हम सभी ने मिलकर काम किया है। मुझे उनका आशीर्वाद भी मिला है।
#WATCH | When asked about speculations that she was not given the CM post due to her reported conflict with former CM Vasundhara Raje, Rajasthan Deputy CM-designate Diya Kumari says, "I don't comment on such things. All of us have worked together. She was there too, I received… pic.twitter.com/dil0H6cPRJ
— ANI (@ANI) December 12, 2023
पीएम मोदी महिलाओं की परवाह करते हैं
दीया कुमारी ने बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम बनाए जाने पर कहा कि पीएम मोदी महिलाओं की परवाह करते हैं और उन्हें फोकस में रखकर नीतियां बनाई गई हैं। आज मुझ पर भरोसा दिखाया गया है। इसलिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, सभी प्रभारी और बाकी सभी लोगों ने मुझे इसके लिए योग्य समझा और मुझे यह जिम्मेदारी दी। मैं यह अवसर पाकर आभारी और खुश हूं।