झुंझुनूं : झुंझुनूं के भड़ोंदा कलां निवासी आलोक झाझड़िया ने संघ लोक सेवा की ओर से आयोजित सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल की है। आलोक की सफलता पर परिवार एवं गांव में खुशी का माहौल है।
आलोक की प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल, जयपुर में हुई। इसके बाद आलोक झाझड़िया ने सूचना प्रौद्योगिकी में इंजीनियरिंग की डिग्री, सैन्य प्रौद्योगिकी संस्थान, पुणे से प्राप्त की। वर्तमान में जेपी मॉर्गन ग्रुप, पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
आलोक झाझड़िया ने सेना में जाकर सेवा करने की परिवार को परंपरा को कायम रखा है। आलोक के परदादा नारायण राम, दादा विद्याधर सिंह, पिता इन्द्र सिंह सेना में सेवा दे चुके हैं। चाचा सूबेदार सत्यवीर सिंह फ़िलहाल सेवारत हैं। आलोक झाझड़िया की माता मेनका (एएनएम) के पद पर कार्यरत हैं। आलोक ने अपने सफलता का श्रेय परिवारजनों को दिया है।