चलते ट्रैक्टर से सड़क पर नीचे गिरा युवक:सिर में आई गंभीर चोटें, नीलगाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
चलते ट्रैक्टर से सड़क पर नीचे गिरा युवक:सिर में आई गंभीर चोटें, नीलगाय को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
मुरादपुर : सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर के पास देर रात को नीलगाय को बचाने के प्रयास में संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर ड्राइवर नीचे गिर जाने से हादसे का शिकार हुआ है। इस दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनू रेफर किया गया है।
हादसे में घायल के भाई तेजपाल ने बताया कि वह सुरखाबाद यूपी के रहने वाले हैं, जो पिछले काफी समय से डूमोली गांव के ओबीसी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। शाम को उसका भाई सूरज पुत्र जयप्रकाश पशुओं का चारा गिराने के लिए अपना ट्रैक्टर से मुरादपुर आया था। जब वह वापस डूमोली लौट रहा था तो मुरादपुर से निकलते ही ट्रैक्टर के सामने अचानक से नीलगाय आ गई। नीलगाय को बचाने के प्रयास में उसके ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया। सड़क पर गिरने से उसके सिर में कई अन्य जगहों पर चोटें आई हैं।
हादसे के दौरान आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा सिंघाना से 108 एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायल सूरज कुमार को सिंघाना के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया।
तेजपाल ने बताया कि वह अपने परिवार सहित पिछले चार साल से ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करते हैं। उसके भाई के पास ट्रैक्टर है जो मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। हादसे की सूचना पर सिंघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
हैड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।