[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जापान, थाईलैंड व सिंगापुर सहित कई देशों के खिलाड़ी पहुंचे झुंझुनूं, सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप आज से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेलझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जापान, थाईलैंड व सिंगापुर सहित कई देशों के खिलाड़ी पहुंचे झुंझुनूं, सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप आज से

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का उद्घाटन 9 दिसम्बर को प्रातः 10ः15 बजे झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी प्रांगण में होगा।

झुंझुनूं : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप का उद्घाटन 9 दिसम्बर को प्रातः 10ः15 बजे झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी प्रांगण में होगा। इसमें भाग लेने के लिए सम्पूर्ण भारत के साथ-साथ सीबीएसई जोन के एशिया से जापान,थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया सिंगापुर, नाइजीरिया, घाना, लाइबेरिया, इथोपिया, केन्या, तंजानिया, यूगांडा, बेनिन, लीबिया, गल्फ जोन से बहरीन, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब, यूएई के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी एवं उनके कोचेज, मैच रेफरी एवं निर्णायक पहुंच चुके हैं।

सीबीएसई की इस बैडमिंटन चैम्पियनशिप में विभिन्न आयु वर्ग जिसमें 14, 17 एवं 19 छात्र/छात्रा शामिल हैं जिनके मैच आने वाले 5 दिनों में निर्बाध रूप से देखने को मिलेंगे।

शुक्रवार शाम को मैनेजर मीट का अयोजन किया गया जिसमें सभी खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, मैच रेफरी एवं निर्णायकों ने चैम्पियनशिप के नियमों के बारे में बताया। साथ ही बताया की प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के बाद पहले व दूसरे दिन लीग मैच खेले जाएंगे। लीग मैचों के मुकाबले के लिए शुक्रवार को ड्रॉ निकाले गए। तीसरे दिन से प्रतियोगिता के नॉकआउट मुकाबले प्रारम्भ होंगे।

स्कूल प्राचार्य रविशंकर शर्मा ने बताया कि नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के उद्घाटन समारोह के अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा, झुंझुनूं उपखण्ड अधिकारी कविता गोदारा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुभाष ढ़ाका व राजकीय बीडीके अस्पताल के पीएमओ कमलेश झाझड़िया होंगे।

Related Articles