उदयपुरवाटी के सरकारी स्कूल में हुई मानक लेखन प्रतियोगिता:विजेताओं को दिए पुरस्कार, मानकीकृत उत्पाद के महत्व बताया
उदयपुरवाटी के सरकारी स्कूल में हुई मानक लेखन प्रतियोगिता:विजेताओं को दिए पुरस्कार, मानकीकृत उत्पाद के महत्व बताया
उदयपुरवाटी : राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल उदयपुरवाटी में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर की ओर से गुरुवार को मानक लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। विजेता संभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए और बच्चों को मानकों के बारे में जानकारी दी गई।
जानकारी के अननुसार भारतीय मानक ब्यूरो के जयपुर कार्यालय से आरपी राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम उदयपुरवाटी पहुंची। टीम लीडर शर्मा ने मानकीकृत उत्पाद के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले विभिन्न मानक चिन्ह आईएसआई मार्क, ईसीओ मार्क, रजिस्ट्रेशन मार्क, क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम मार्क, गोल्ड ज्वेलरी पर लगने वाले हॉलमार्क के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने बीआईएस केयर एप मोबाइल में डाउनलोड कर उत्पाद की प्रमाणिकता की जांच स्वयं करने संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।
इस दौरान स्कूल प्रिंसीपल प्रतिभा सैनी, रोहिताश शर्मा, राकेश शर्मा, नवरत्न सिंह शेखावत, अर्चना सैनी, रचना सैनी, प्रियंका मीणा, प्रकाश चंद, भंवर सिंह, बलवान सिंह, नेकीराम सिंह, बद्री प्रसाद, विनोद शर्मा, रंजना शर्मा, दीपिका जांगिड़, मुकेश जाखड़, मानक क्लब की मेंटर टीचर अनिता धींवा, राजेंद्रसिंह शेखावत आदि मौजूद थे।