[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

प्रोफेसर घासीराम वर्मा ने दिव्यांग सेवा संस्थान को दिए 6 लाख रुपए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

प्रोफेसर घासीराम वर्मा ने दिव्यांग सेवा संस्थान को दिए 6 लाख रुपए

प्रोफेसर घासीराम वर्मा ने दिव्यांग सेवा संस्थान को दिए 6 लाख रुपए

झुंझुनूं : राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान की ओर से रामदेव करणीराम पार्क में विश्व विकलांग दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि गणितज्ञ घासीराम वर्मा थे। उन्होंने दिव्यांगों से संघर्ष कर आगे बढ़ने और लक्ष्य प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने दिव्यांगों की मदद के लिए संस्थान को 5 लाख 51 हजार रुपए व जयंत सोगानी ने 50 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग दिया।

विशिष्ट अतिथि विजय गोपाल मोटसरा, लायंस क्लब के शिवकुमार जांगिड़, श्रवण कुमार गोयनका, रुस्तम टेलर थे। दिव्यांगों की सेवा करने वाले 15 जनों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मेधावी दिव्यांग छात्रों को डॉ. बीडी बाजिया की तरफ से गिफ्ट दिए गए। जबकि जरूरतमंद 15 दिव्यांगों का रिजाई, 5 को सिलाई मशीन, एक को व्हील चेयर, एक को ट्राई साइकिल, एक को बैशाखी और 200 कंबल वितरित की। खाने की व्यवस्था मुकुंदगढ़ के ताराचंद सैनी की ओर से किया गया। संस्थान के प्रदेश महामंत्री राकेश सिरोवा, अध्यक्ष कैलाश टेलर, कोषाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, रमेश काला, सुरेश सांई, शोयब लंगा, जितेंद्र महला, जगदीप सिहाग, डॉ. शैलेंद्र महला, दीपक टेलर, शशि टेलर, नंदकिशोर टेलर, श्रीराम, सत्येंद्र, कन्हैयालाल मौजूद थे।

Related Articles