[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोदी का चला मैजिक:चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री ने 150 विधानसभा क्षेत्र सवा साल में कवर किए, इनमें 95 सीटों पर जीती भाजपा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चुनाव 2023जयपुरनई दिल्लीराजस्थानराज्य

मोदी का चला मैजिक:चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री ने 150 विधानसभा क्षेत्र सवा साल में कवर किए, इनमें 95 सीटों पर जीती भाजपा

मोदी का चला मैजिक:चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री ने 150 विधानसभा क्षेत्र सवा साल में कवर किए, इनमें 95 सीटों पर जीती भाजपा

जयपुर/नई दिल्ली : चुनाव प्रचार के दाैरान अंतिम दाैर में पीएम नरेंद्र माेदी ने करीब 19 सभा और राेड शाे के कार्यक्रम किए। इनमें मुख्यालय और माैके की विधानसभाओं की बात करें ताे 19 में से 11 जगहाें पर बीजेपी प्रत्याशियाें ने जीत दर्ज की है। विधानसभा चुनाव पीएम माेदी के चेहरे पर लड़ा गया है। ऐसे में माेदी ने डेढ़ साै से अधिक विधानसभाएं पिछले सवा साल में कार्यक्रमाें के जरिए कवर की थी।

पार्टी सूत्राें का आंकलन है कि इसमें 95 से अधिक सीटाें पर बीजेपी प्रत्याशियाें ने जीत दर्ज की है। गाैरतलब है कि पीएम माेदी ने जिन जगहाें पर सभाएं की थी उनमें से अधिकांश जगहाें पर वाेट प्रतिशत 3 से 6 प्रतिशत बढ़ा था। तभी से अंदाजा लगाया जा रहा था कि परिणाम बीजेपी के पक्ष में दिख सकते हैं।

गहलोत के हर प्रयास का काउंटर सभा

प्रधानमंत्री मोदी की सभाओं का प्रदेश में खासा असर देखने को मिला। डेढ़ साल में जैसे-जैसे सीएम अशोक गहलोत ने माहौल अपने पक्ष में बनाया, मोदी ने हर बार उसका काउंटर सभाओं से किया। आंकड़ों में मोदी का असर देखा जा सकता है। भाजपा ने कुल 115 सीटें राजस्थान में जीती हैं और इनमें 95 सीटों पर जीत मोदी की सभाओं या रैलियों के कारण मिली। यानी जीत में 82 फीसदी हिस्सेदारी प्रधानमंत्री के असर की रही।

Related Articles